दबंग दिल्ली टीम का मालिक कौन है और क्या नाम है

जैसे जैसे कबाड़ी मैच की डेट नज़दीक आ रही है वैसे वैसे लोग कबड्डी से जुड़े सवाल खोजना शुरू कर दिया है 

दबंग दिल्ली टीम के मालिक का नाम राधा कपूर खन्ना है

राधा कपूर खन्ना एकमात्र महिला टीम मालिक हैं जिन्होंने कबड्डी में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की है

राधा कपूर खन्ना स्पोर्ट गेम में ज्यादा इंट्रेस्ट रखती है इसलिए वह अपना ज्यादा इन्वेस्ट स्पोर्ट गेम में करती है

इस टीम को राधा कपूर खन्ना DO IT Sports Management India Pvt. Ltd. कंपनी से मैनेज करती है

राधा कपूर खन्ना यश बैंक की CEO राणा कपूर की बेटी है

Radha Kapoor Khanna की शादी बिज़्‌नस्‌मैन्‌ आदित्य खन्ना से हुई है

जल्द ही राधा कपूर खन्ना हॉकी टीम में अपना इन्वेस्टमेंट करने जा रही है

 Lucknow Super Giants मालिक का क्या नाम है