UP Yodha Team Ka Malik Kaun Hai – और क्या करते है :- प्रो कबड्डी सीजन 9 के लिए सभी टीम पूरी तरफ से तैयार हो चुकी है हर टीम एक दूसरे से लड़ने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही है देखा जाये तो अभी तक की सबसे मजबूत टीमों में up yoddha players का नाम आता है पिछले सीजन में अच्छा खेल कर प्ले-ऑफ में जगह बना ली है.
जैसे जैसे समय नज़दीक आता जा रहा है लोग गूगल पर प्रो कबड्डी सीजन 9 से जुड़े सवाल को खोज रहे है – और ऐसे सवालो को हम डेली अपने इस ब्लॉग पर अपडेट करते रहते है आज यूपी योद्धा टीम के बारे में जब मैंने सर्च किया तो
सबसे ज्यादा सवाल लोगो के यही थे की यूपी योद्धा के मालिक कौन है ( UP Yodha Team Ka Malik Kaun Hai ) – यूपी योद्धा मालिक क्या करते है ( UP Yodha Team Ke Malik Kya karte Hai ) – यूपी योद्धा टीम का मालिक का क्या नाम है ( UP Yodha Team Ka Malik Kya Karte Hai ) लगातार ऐसे कीवर्ड सर्च किया जा रहा है
आज के आर्टिकल के जरिये हम जानेगे की यूपी योद्धा टीम का मालिक का क्या नाम है ( UP Yoddha owner name ) पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी जानकारी को अच्छे से जान पाएंगे
यूपी योद्धा टीम का मालिक का क्या नाम है
पिछले सीजन में अच्छा परफॉरमेंस करने के बाद up yoddha team 2023 लोगो के दिलो में राज करने लगी है और इस सीजन में लोगो टीम से जुड़े सवाल को खोज भी रहे है जिसे सबसे ज्यादा खोजे जाने वाला सवाल UP Yodha Malik Kaun Hai है – उसका सही जवाब है GMR Group है
इस टीम के बारे में जाने – पटना पाइरेट्स टीम का मालिक कौन है
यूपी योद्धा टीम का मालिक का नाम GMR Group है यूपी योद्धा टीम के ऊपर जितना भी खर्चा होता है उसका पूरा खर्च GMR Group ही करता है पर क्या आपको मालूम है GMR Group के मालिक का क्या नाम है चलिये जान लेते है

स्थापित | 2017 |
मालिक | GMR League Games Pvt. Ltd |
कप्तान | नितेश कुमार |
प्रमुख कोच | जसवीर सिंह |
स्थान | उत्तर प्रदेश |
GMR Group के मालिक ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव है इनके नाम का शार्ट फॉर्म GMR है और इस नाम से इन्होने इस कंपनी को 1978 में रजिस्टर करवाया था और आज ये कंपनी एक ग्रुप में बदल गयी है एक हिसाब से आप Grandhi Mallikarjuna Rao को यूपी योद्धा टीम के मालिक बोल सकते है
यूपी योद्धा टीम का मालिक क्या करते है
यूपी योद्धा टीम का मालिक ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव है जो की एक बिजनेसमैन है GMR Group के मालिक होने के साथ बहुत सी बड़ी कंपनी में भी ग्रांधी मल्लिकार्जुन जी की हिस्सेदारी है
जीएमआर एक ऐसा नाम है जो देश की कुछ मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का पर्याय है। GMR की हवाई अड्डों, विमानन, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, परिवहन और अन्य विविध क्षेत्रों में भी रुचि है।
कंपनी का कुल संपत्ति आधार $6 बिलियन है। एक बड़े दिल के व्यक्ति के रूप में, श्री राव ने अपनी सामुदायिक सेवा शाखा “जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन” की स्थापना की है, जिसके लिए उन्होंने करीब 340 मिलियन डॉलर देने का वादा किया था।