कुछ ऐसे भी खिलाडी मौजूद है है जिन्होंने टी20 मैचों से ज्यादा तेज स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट मैचों में रन बनाया है और टेस्ट मैच ऐसा मैच मन जाता है जिसमे खिलाडी बहुत ही आराम से बल्लेबाजी करते है – और खिलाडी तब तक ताबड़तोड़ पारी नहीं खेलते है
जब तक की वो पूरी तरह से टिक नहीं जाते है पर कुछ ऐसे भी खिलाडी शामिल है जिन्होंने टेस्ट मैच भी आक्रामक बल्लेबाजी की है ऐसे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम आता है शाहिद अफरीदी का दूसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी की है
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले टॉप 08 बल्लेबाज कौन है ? – test cricket me sabse jyada strike rate kiska hai – अगर आप भी ये जानकारी जानने के लिए उत्त्सुक है तो इस आर्टिकल को आराम से पूरा पढ़े
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाडी
दोस्तों सबसे पहले में आप सभी को test cricket me sabse jyada strike rate se run banane wale khildiyo को लिस्ट के माध्यम से बताना चाहूंगा क्युकी कुछ ऐसे भी लोगो है जो केवल पोजीशन की जानकारी जानना चाहते है
- शाहिद अफरीदी – पाकिस्तान – 86.97
- वीरेन्द्र सहवाग – भारत – 82.23
- एडम गिलक्रिस्ट – आस्ट्रेलिया – 81.95
- डेविड वार्नर – आस्ट्रेलिया –74.40
- रिषभ पंत – भारत – 73.60
- दिलशान – श्रीलंका – 65.50
- सनत जयसूर्या – श्रीलंका – 65.18
- एंड्रयू साइमंड्स – आस्ट्रेलिया – 64.80
लिस्ट को देख कर आप समझ ही गये होंगे कौन से खिलाडी किस नंबर पर है अब इन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी जानेगे
सबसे पहला नाम शहीद अफरीदी
सबसे पहल नाम आता है पाकिस्तान टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाडी शहीद अफरीदी का जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है बताना चाहूंगा अफरीदी ने अभी तक टोटल 27 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले है
जिनमे से 48 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमे से 1716 रन बनाये था और जिसमे शहीद के बैट से 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है और ये रन 86.97 की स्ट्राइक रेट से बनाया है.
दूसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग
दूसरे नंबर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने का रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग के पास है – वीरेंदर सहवाग ऐसे खिलड़ियों में गिने जाते जिन्हे ये मतलब नहीं है की वह कौन सा मैच खेल रहे है सभी में आक्रामक बैटिंग करते रहे है भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अभी तक टोटल 104 टेस्ट मैच खेले है
जिनमे कुल 8586 रन बनाये हैं और इन रनो में 32 अर्धशतक और 23 शतक शामिल है इन रनो को बनाने के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच में वीरेन्द्र सहवाग का स्ट्राइक रेट 82.23 है
बताना चाहेंगे की अभी ताकि इंडिया टीम की तरह से एक मात्र बल्लेबाज सहवाग ही जिन्होंने अभी तक 2 तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज किया है.
तीसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट
तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाडी है टेस्ट क्रिकेट मैचों में पांचवे या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले गिलक्रिस्ट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 96 मैच खेले है
जिनमे से टेस्ट क्रिकेट की 137 पारियों खेली है और इन परियो में अपने बैट से 5570 रन जाड़े है इनमे 26 अर्धशतक और 17 शतक शामिल है और इन रनो को बनाने के लिये गिलक्रिस्ट का स्ट्राइक रेट 81.95 का रहा है.
चौथे नंबर पर डेविड वार्नर
आस्ट्रेलिया टीम के सबसे खतरानक बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर आते है अब तक डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट की 184 पारियों खेल चुके है जिनमे को खले कर 8132 रन बनाये है
इन रनो को बनाने में डेविड के बल्ले से 34 अर्धशतक और 25 शतक शामिल है और इन रनो को में सबसे बड़ा स्कोर 335 रन की नाबाद पारी भी शामिल है इन रनो को बनाने में डेविड वार्नर का स्ट्राइक रेट 71.40 का रहा है.
पाचवे नंबर पर रिषभ पंत
पाचवे नंबर पर इंडिया टीम के उभरते खिलाडी रिषभ पंत का नाम आता है हमेशा से हारे मैचों को जीत में बदलने की क़ाबलियत रखते है रिषभ अभी तक टेस्ट क्रिकेट मैच में 56 पारियों खेल चुके है जिसे खेल कर अभी तक 2271 रन बना चुके है
जिसमे 11 अर्धशतक और 5 शतक वाली परिया शामिल है इन टेस्ट मैचो में रिषभ पंत का सबसे हाई स्कोर 159 रन की नाबाद पारी रही है इन रनो को बनाने में रिषभ पंत का स्ट्राइक रेट 73.60 का रहा है.
छठे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले खिलाडी में श्रीलंका टीम के तिलकरत्ने दिलशान का नाम आता है अभी तक तिलकरत्ने टेस्ट क्रिकेट की 145 पारियों खेल चुके है जिनमे अपने बल्ले से 5492 रन की ताबतोड़ पर पर खेली है
इन परियो में 23 अर्धशतक और 16 शतक की परिया भी शामिल है इन परियो में 5492 रन बनाने में तिलकरत्ने दिलशान का स्ट्राइक रेट 65.5 का रहा है.
सातवे नंबर पर सनत जयसूर्या
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट खेलने वाले खिलाड़ियों में सातवे नंबर पर श्रीलंका टीम के सनत जयसूर्या का नाम आता है अभी तक जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैचो की 188 पारियों में ताबतोड़ पारी खले कर 6973 रन बनाया है जिसको बनाने में 31 अर्धशतक और 14 शतक की परिया शामिल है.
इन परियो में सनत जयसूर्या का सबसे ज्यादा रन 340 का रहा है और 1 तिहरा शतक भी अपने नाम किया है टेस्ट क्रिकेट में 6973 रन को बनाने में श्रीलंका टीम के सनत जयसूर्या का 65.18 स्ट्राइक रेट रहा है.
आठवे नंबर पर एंड्रयू साइमंड्स
आठवे नंबर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रन से खेलने वाले खिलाडी में आस्ट्रेलिया टीम के सबसे खतरनाक खिलाडी साइमंड्स का नाम आता है और अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 मैच खेले हैं जिनमे 41 पारियों खेल चुके है
जिनमे ताबड़तोड़ पर बल्लेबाजी करके 1462 रन बनाया है और इन रनो को बनाने में 10 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है और इन रनो को बनाने में साइमंड्स का स्ट्राइक रेट 64.8 का रहा हैं.
ये भी पढ़े
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों
धन्यवाद
दोस्तों उम्मीद करते इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगो को मालूम चल गया होगा की abhi tak test cricket me sabse jyada strike rate se run banane wale khildi Kaun hai -अगर इस पोस्ट में कोई कामी लगी हो ये कुछ और भी जानकारी जोड़नी चाहिए तो आप अपनी राइ कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है