STEVE SMITH WILL PLAY FOR SUSSEX: सभी लोगो को मालूम होगा की इस बार आईपीएल 2023 में स्टीव स्मिथ नज़र नहीं आयेंगे 2023 आईपीएल नीलामी में अपना नाम नहीं भेजा था और आज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आज बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है उन्होंने ट्वीट करते हुऐ बताया की इंग्लिश कांउटी के क्लब ससेक्स के साथ डील साइन कर दी है ये डील स्मिथ के लिए बहुत ही फायदे की डील होगी क्युकी इस साल इंग्लैंड होने वाले WTC 2023 फाइनल और एशेज की तैयारी में बहुत ही ज्यादा मदद मिलने वाली है
स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 (steve smith ipl 2023 team ) से बहार होने के बाद अब वो इंग्लिश काउंटी में खेलते नज़र आयेंगे – स्मिथ के साथ चेतेश्वर पुजारा और शादाब खान दोनों खिलड़ी में क्लब में अपना जलवा बिखरेंगे – चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 2023 काउंटी सत्र में ससेक्स के लिए बहुत ही पहले खेलने की घोषणा कर चुके है अभी पुजारा ने ससेक्स के लिये तिहरा शतक मार चुके है जिसमे 1000 से अधिक काउंटी रन बनाये
स्टीव स्मिथ काउंटी चैम्पियनशिप में केवल तीन मैच खेलेंगे और ये तीनो मैच इंग्लैंड के ही पिच पर ही खेला जायेंगा जिसमे ससेक्स और स्मिथ दोनों ने तीन County Championship 2023 मैचों के लिये शार्ट-टर्म डील साइन की है चलिए जानते है की वो तीनो मैच कब खेले जाएंगे.
इंग्लिश काउंटी 2023 का पहला मैच 4 मई को वॉरसेस्टरशायर के साथ खेलेगी और दूसरा मैच 11 मई को लीस्टरशायर के साथ होगा और तीसरा मैच ग्लोमोर्गन के साथ 18 मई को खेलेगी.
स्टीव स्मिथ ने ससेक्स के साथ शार्ट-टर्म डील को लेकर क्या बोला
स्मिथ ने कहा की काउंटी चैम्पियनशिप 2023 में होने वाले मैचों में ससेक्स के साथ शार्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन कर स चुका हु और मै पूरी तरह से इस सीजन insurance county championship में ससेक्स में अपना पूरा योगदान देने के लिये उत्साहित हूं और साथ ही ससेक्स में युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिये उससे ज्यादा भी उत्सुक हूं और मुझे पूरा भरोसा है की मै उन्हें कुछ मार्गदर्शन प्रदान कर सकता हूं।”

Average Rating