RCB Team Ka Malik Kaun Hai 2023:- आईपीएल की लोकप्रियता जैसे जैसे बढ़ती जा रहिए है वैसे लोगो का आईपीएल के प्रति और प्रेम बढ़ता जा रहा है लोगो इंटरनेट पर टीम से जुडी जानकारी खोजना शुरू कर दिया है और हम इस वेबसाइट के जरिये आईपीएल से जुडी सभी जानकारी देते है और आज इस आर्टिकल के जरिये हम रॉयल चैलेंजर टीम 2023 से जुडी सभी जानकारी जानेगे
अगर आपको भी जानना है की Rcb ka malik kaun hai -और kya Naam hai Rcb team ke malik ka – royal challengers bangalore team ka owner kaun hai– और rcb team ka sabse mahanga khiladi kaun hai अगर ये जानकारी जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिये है इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी जा कर आप Royal Challengers Bangalore टीम से जुडी जानकारी जान पाएंगी
Rcb Team ka Malik kaun Hai 2023
आज के समय ऐसा कोई आदमी नही होगा जो आईपीएल मैच को नही देखता होगा या आईपीएल के टीम के बारे में नही जनता होगा – सभी की अपनी एक मनपसंद टीम होती है चाहे वह टीम जीते या हार आखिरी दाम तक सपोर्ट करते है पिछले सीजन में आईपीएल 2022 में कुल 8 टीम थी और इस सीजन 2 नयी टीम और जोड़ दी गयी है – Gujarat Titans and Lucknow Supergiants .
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम भले अभी तक आईपीएल के एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी है लोगो के दिलो में आज भी राज करती है आरसीबी में सबसे खतरनाक प्लयेर है जो मैच को हार के मुँह से बहार निकलने का पूरा दाम रखती है
चलिए जाना लेते है Royal Challengers Bangalore team ka malik kaun hai
RCB के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) है जैसे आप सभी विजय मालिया को जानते ही होंगे तो आपको बताना चाहूंगा की टीम का सबसे पहले किंगफ़िशर कंपनी ने ख़रीदा था जिसके मालिक विजय मालिया थे रॉयल चैलेंजर बंगलोरे टीम को 485.6 करोड़ रूपए में 2008 में ख़रीदा था 2008 की सबसे महंगी टीमों में आरसीबी आती थी उस समय भी विजय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन के पद पर थे
Rcb Team Ke Sabse Mehnga Khiladi Kaun Hai
सभी लोग जानते ही होंगे आईपीएल में हर साल सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाइए जाती है जो जितना ज्यादा अच्छा खेलने वाला खिलाडी होता है वह उतना ज्यादा महँगा बिकता है हर साल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी का रिकॉर्ड टूटता ही टूटता है और आज हम बात करेंगे IPL 2023 की नीलामी (2023 Rcb Auction) के दौरान RCB Team का सबसे महँगा खिलाडी कौन है और कितने रुपए में बिका है
आरसीबी टीम में सबसे महँगा खिलाडी हर्षल पटेल साबित हुऐ है टीम ने इन्हे 10.75 करोड़ में ख़रीद। और हर्षल पटेल इतने महंगे क्यों ख़रीदा गया इसका भी एक कारण है IPL 2021 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी हर्षल पटेल ही है इनकी अछि परफॉरमेंस को देखते हुऐ आरसीबी टीम 2023 की नीलामी सबसे महंगे खिलाडी साबित हुऐ हर्षल पटेल
दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिन आलराउंड खिलाडी वानिंदु हसरंगा को आते है जिन्हे टीम ने कुल 10.75 करोड़ में खरीद लिया। IPL Auction 2023 में दिल खोल कर पैसा खर्चा किया गया टीम पर हरा तरह से अपने को मजबूत बनाने की कोशिश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
निचे हम RCB 2023 Auction में ख़रीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट दे रहे है ताकि वह से आप और भी खिलाडी की रेट लिस्ट चेक कर सके
- हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ रुपये
- वानिंदु हसारंगा- 10.75 करोड़ रुपये
- जॉश हेजलवुड- 7.75 करोड़ रुपये
- फाफ डुप्लेसी- 7 करोड़ रुपये
- दिनेश कार्तिक- 5.50 करोड़ रुपये
- अनुज रावत- 3.40 करोड़ रुपये
- शाहबाज अहमद- 2.40 करोड़ रुपये
- डेविड विली- 2 करोड़ रुपये
- शेरफाने रदरफोर्ड- 1 करोड़
- महिपाल लोमरोड- 95 लाख
- फिन एलन- 80 लाख
- जेसन बेहरनडॉर्फ- 75 लाख
- सिद्धार्थ कौल- 75 लाख
- कर्ण शर्मा- 50 लाख
- सुयश प्रभु- 30 लाख
- चामा मिलिंद- 25 लाख
- आकाशदीप- 20 लाख रुपये
- अनीश्वर गौतम- 20 लाख
- लवनीत सिसोदिया- 20 लाख
RCB 2023 Team में किस खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है
आरसीबी 2023 में अपनी टीम को मजबूत करने के लिये हर एक कदम फुक फुक कर रख रही है अपने को किसी भी तरह से कमज़ोर नही करना चाहती है आइपीएल सीजन 2023 की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है
जिसे सबसे पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज आते है Rcb Team 2023 में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें 14 भारतीय खिलाड़ी और 8 विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया है.
Royal Challengers Bangalore 2023 Team Se jude kuch Sawal
आरसीबी टीम से जुड़े बहुत सारे सवाल इंटरनेट पर लोग खोज करते है की पर एक सवाल का आंसर जानने के लिये पुरे आर्टिकल पढ़ना पड़ता है इसलिए में आपको सवाल और आंसर दूंगा ताकि आपका कीमती समय बच सके
दोस्तों RCB Team ka Malik Kaun hai – Rcb team ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun hai से जुडी सभी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको जानकारी मिल गयी होगी और आपको जानकारी जैसी भी लगी हो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये