आईपीएल की सभी टीम अपने को मजबूत करने के लिए टीम के अन्दर को कुछ न कुछ बदलाव करती ही रहती है ताकि आईपीएल के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा कर सके – इसलिए आईपीएल प्रेमी टीम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए गूगल पर अपने सवालो को खोजते रहते है – आपके दौरा किये गए सभी सवालो को हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देने की पूरी कोशिश करते है.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की – रॉयल चैलेंजर का कोच कौन है – Royal Challengers Bangalore IPL Team ka Coach Koun Hai – Rcb team ka coach Kaun hai – Rcb team ke coach ka naam kya Hai – इन सवाल का जवाब देंगे – अगर आप आईपीएल प्रेमी है तो आपको मालूम होगा की एक टीम में 6 तरह के कोच होते है जो टीम को अपने रोल के हिसाब से गाइड करते रहते है.
Rcb Team Ka Coach Kaun Hai
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी है पर टीम में ऐसे ऐसे दिग्गज है जो हारे मैच को जीत में बदलने की झमता रखते है ऐसे खिलाडी होने के बाउजूद भी टीम ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है
इसको भी पढ़े :- RCB टीम का मालिक कौन है
ट्रॉफी ना जीत पाने के बहुत सारे कारण हो सकते है पर इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने अपने को मजबूत करने के लिए टीम के अन्दर बहुत सारे बदलाव किया है टीम ने इस बार कोच में बदलाव न करके अपने प्लेयर लिस्ट में बदलाव किया है क्युकी जिस हिसाब से पिछले सीजन में टीम ने परफॉरमेंस किया है उसको देखते हुए टीम ने अपने प्लेयर लिस्ट में बदलाव करके ख़िताब पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कोच | कोच का नाम |
---|---|
हैड कोच | संजय बांगड़ |
बैटिंग कोच | श्रीधरन श्रीराम |
स्पिन बोलिंग कोच | श्रीधरन श्रीराम |
फ़ास्ट बोलिंग कोच | एडम ग्रिफ़िथ |
फील्डिंग कोच | मालोलन रंगराजन |
एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2023 के हेड कोच संजय बांगड़ ही रहेंगे – इसकी जानकारी आरसीबी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के माइक हेसन ने एक वीडियो शेयर करके किया है जिसमे माइक हेसन ने 2 साल के आरसीबी टीम के मुख्य कोच संजय बांगड़ को नियुक्त किया.
धन्यवाद
उम्मीद करता हु आपके दौरा पूछे गए सवाल – Rcb team 2023 ka coach Kaun hai – Rcb team ke coach ka naam kya Hai– का जवाब मिल गया होगा अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे और अगर कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.