आईपीएल का क्रेज जिस हिसाब से बढ़ा रहा है उस हिसाब से लोगो में आईपीएल मैच के प्रति सभी जानकारी जानने में रूचि बहुत तेजी से बढ़ रही है हर कोई आईपीएल 2023 मैच से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहा है और जानकारी पा रहा है आज इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे की राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का कोच कौन है – Rajasthan Royals IPL Team Ka Coach Kaun Hai
Rajasthan Royals IPL Team Ka Coach Kaun Hai
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का कोच क्या नाम है –: राजस्थान रॉयल्स टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी है पर जिस हिसाब से टीम पिछले कुछ सीजन में परफॉर्म कर रही है उस हिसाब से राजस्थान रॉयल्स टीम 2023 मैच में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर सकती है
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 टीम के कोच कुमार संगकारा इस बार टीम को मजबूत बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है जिस हिसाब से इस बार कुमार संगकारा कोच की भूमिका निभा रहे है उस हिसाब ही इस बार टीम का जितना पूरी तरह से तय है
ये जानकारी भी जाने :- राजस्थान टीम का मालिक कौन है
हर बार की तरह इस बार भी अपनी टीम को मजबूत करने के लिये राजस्थान रॉयल्स टीम 2023 में बदलाव किया गया है जिस हिसाब से टीम बदलाव किया गया है उसको देखते हुए राजस्थान रॉयल्स इस बार मजबूत दिख रही है राजस्थान रॉयल्स हेड कोच कुमार संगकारा टीम को देख कर बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस दिख रहे है
राजस्थान रॉयल्स के कोच | कोच का नाम |
---|---|
हैड कोच | कुमार संगकारा |
सहायक कोच | ट्रेवर पेनी |
बैटिंग कोच | अमोल मुजुमदार |
स्पिन बोलिंग कोच | साईराज बहुतुले |
फ़ास्ट बोलिंग कोच | रोब कैसेल |
फील्डिंग कोच | दिशांत याज्ञनिकी |
धन्यवाद- उम्मीद करते है आपको Rajasthan Royals IPL Team Ka Coach Kaun Hai – सवाल का जवाब मिल गया होगा अगर आपके दिमाग कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल को कमेंट कर सकते है हमारी टीम आपके सवाल को जवाब कमेंट बॉक्स में दे देगी.