बहुत से लोगो को नही मालूम है की किंग्स इलेवन पंजाब टीम का मालिक कौन है और क्या नाम है ? कुछ लोगो को मालूम होगा की पंजाब टीम की मालिक प्रीति जिंटा है किन किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक केवल प्रीति जिंटा नही है कुछ और लोग भी है जिनके बारे में लोगो को नही मालूम होगा

अगर आप जानना चाहते है Punjab team ka malik kaun hai तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और हम इस आर्टिकल में Punjab team 2023 से जुडी सभी जानकारी देने की कोशिश करूँगा punjab Kings team Ka sabse Mahenga khiladi kaun hai – 2023 punjab kings team ke capatin kaun hai इस आर्टिकल के माध्यम इनसे जुडी जानकारी मिलेगी

Punjab Team Ka Malik Kaun Hai?

सभी लोग जानते होगी आज तक पंजाब किंग्स टीम ने एक भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नही कर पायी है पर एक बार टीम 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ फाइनल में प्रवेश किया था जहा पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 199 रन का लक्ष्य दिया थे केकेर टीम ने 19.4 बाल पर ही मैच जीत लिया था

चलिए जॉब लेते है – Punjab Kings Team Ka Malik Kaun Hai

जब पंजाब किंग्स टीम के मालिक का नाम आता है तो सबसे पहले हमें यही लगता है की प्रीति जिंटा ही मालिक है पंजाब टीम की – पर बताना चाहूंगा की पंजाब टीम के कुल 4 मालिक है प्रीटी जिंटा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल है

इनके बारे भी जान लीजिए – कोलकाता नाईट राइडर 2023 मालिक का क्या नाम है

टीम को 2008 में कुल 330 करोड़ रूपये में ख़रीदा था जब टीम को इन मालिकों ने ख़रीदा था तब इस टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब नाम था पर 2021 में टीम का नाम बदल कर “पंजाब किंग्स” कर दिया गया

पंजाब किंग्स टीम में कितना किसका शेयर है

जितने ज्यादा मालिक होंगे उतने ज्यादा शेयर परसेंटेज में कमी आएगी – पर जितने अधिक मालिक रहेंगे उसके भी अलग फैयदा है फैयदा ये है की जितना भी टीम के ऊपर खर्च हो रहा है वह सब खर्चा सभी मालिकों में बट जाता है आईपीएल में ऐसे भी टीम है जिनके एक अकेला मालिक भी है

Punjab Kings Team Ka Malik Kaun Hai ये सवाल जब भी आता है तो सबसे पहले नाम हमारे दिमाग में प्रीति जिंटा का ही आता है प्रीति जिंटा को लोग मालिक इसलिए भी मानते है की वह बॉलीवुड की अभिनेत्री भी है टीम के और भी जो मालिक है

उन्हें बहुत ही काम लोग जानते है वही लोग उन्हें जानते होगी जो उनकी फिल्ड से बिलोंग करते है चलिए जान लेते है की punjab kings Team में किस किस मालिक का कितना शेयर है

मालिक शेयर
प्रीटी जिंटा23%
मोहित बर्मन46%
नेस वाडिया23%
करण पॉल8%

पंजाब किंग्स टीम 2023 का सबसे महँगा खिलाडी कौन है

आईपीएल 2023 नीलामी में सभी टीम के मालिकों ने खूब पैसा खर्च किया है अपनी टीम को मजबूत करने के लिए दिल खोल कर पैसा उड़ाया है जब प्लेयर की नीलामी की जा रही थी हर टीम के मालिक डबल ट्रिपल पैसा की बोली लग रही थी

उसी नीलामी में एक टीम पंजाब किंग्स भी है जिन्हे 2023 ipl नीलामी में महंगे खिलाडी ख़रीदे है चलिए जानते है पंजाब किंग्स 2023 सबसे महँगा खिलाडी का क्या नाम है

PUNJAB KINGS की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में 11.50 रुपए में लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) को ख़रीदा गया है जोकि पंजाब टीम 2023 के सबसे महंगे खिलाडी है दूसरे नंबर पर शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) जिन्हे कुल 9 करोड़ में खरीदा और तीसरे नंबर पर नाम आता है शिखर धवन ( shikhar Dahwan) को जिनको 8.25 करोड़ में ख़रीदा गया

Punjab Kings टीम कितनी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम की है

अभी तक एक बार भी अपने आईपीएल का ख़िताब नही कर पायी है पंजाब किंग्स बस एक बार उप विजेता रहिए है 2014 में कोलकाता नाईट राइडर से के साथ फाइनल मैच तक पहुंची थी टीम पर वह पर भी pbks टीम को हर का सामना करना पड़ा –

अगर बात की जाएँ punjab kings टीम की तो किसी भी तरह से कमज़ोर नही दिखेगी टीम में मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, कागिसो रबाडा और लियाम लिविंग्स्टोन जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.

पंजाब किंग्स जुड़े कुछ सवाल जवाब

धन्यवाद

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको Punjab kings team ka malik kaun hai ? Punjab team ka Sabse Mahenga khiladi kaun hai – जानकारी मिल गयी होगी – जानकारी जैसी भी लगी हो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये