नमस्कार दोस्तों – आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की वनडे में सबसे तेज शतक ( ODI me sabse tej 100) खिलाडी कौन है और कितने ऐसे खिलाडी है जिन्हे ने वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाया है अगर आप भी जानना चाहते है
T20 मैच के मुकाबले वनडे मैच में कुछ ऐसी भी पारिया इंडिया टीम ने खेली है जिनमे बहुत कम बॉल में शतक बनाया है पर लोगो को नहीं मालूम है की उन खिलाड़ियों का क्या नाम है पर हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे तो इसलिए आर्टिकल को आराम से पढ़े तभी जा कर आपको जानकारी अच्छे से क्लियर होगी
वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
sabse tej satak in odi list :- सभी लोग जानते होंगे की इंडिया टीम ने अभी तक वनडे के दो विश्व कप अपने नाम कर चुकी है जिसमे सबसे पहले 1983 में पहला विश्व कप कपिल देव की अगुवाई में जीता था वही दूसरा विश्व कप 2011 में महिंद्र सिंह धोनी जी की अगुवाई में जीता था और कुछ ऐसे मैच भी रहे है जिनमे इंडिया टीम ने बहुत बड़े बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किये है
इसको भी पढ़े – इंडिया का मैच कब है 2023 में
वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक – सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले खिलाडी की बात की जायें तो सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ही आता है अगर सचिन तेंदुलकर के बाद कोई और दूसरा नाम आता है तो उस खिलाडी का नाम विराट कोहली है जो अभी तक वनडे मैच में ताबड़-तोड़ आतिशी पारियों खेल रहे है
कुछ निचे ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बहुत ही कम बॉल में विस्फोटक पारियां खेल कर वनडे मैच में सबसे तेज शतक मारा है
रोहित शर्मा
One Day Match me Sabse Tej Satak :- रोहित शर्मा ने अभी तक सबसे काम बॉल में वन डे मैच में स्टॉक लगाया था मात्र 35 बॉल में शतक पर किया है रोहित शर्मा ने 2013 में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में रिकॉर्ड को तोडा था रोहित ने उस मैच 209 रन की पारी खेली थी जिसमे रोहित शर्मा ने 16 छक्के, 12 चौके मारे थे अगर इंडिया टीम को छोड़ दिया जाएँ तो 36 बॉल में शतक लगाने वाले खिलाडी द विलियर्स है
विराट कोहली
सबसे पहले नंबर पर हम विराट कोहली को ही रखेंगे जिन्होंने सबसे काम बॉल पर वनडे में सबसे तेज शतक मारा है सबसे पहले नंबर पर विराट को इसलिए रखा जा रहा है क्युकी 2013 की सीरीज में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 61 बॉल पर शतक मारा था
बताते चले आपको की 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 360 रन का टारगेट दिया था ये टारगेट बहुत ही बड़ा था पर इंडिया टीम के खतरनाक खिलाडी ने अपना पहला विकेट 176 रन पर दिया था जिसके बाद आ कर विराट खोली ने 43.3 ओवर में मैच को जीत कर सबसे तेज शतक मारने वाले खिलाडी बने
वीरेंदर सहवाग
सभी लोग जानते है की वीरेंदर सहवाग अपने समय में बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज रहे है इसलिए दूसरे सबसे तेज वन डे मैच में शतक लगने वाले खिलाडी का नाम वीरेंदर सहवाग है जिन्होंने 2009 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाब केवल 60 बॉल पर शतक बनाया था
न्यूजीलैंड और इंडिया टीम के बीच 2009 में बारिश से बाधित डे-नाईट मुकाबले न्यूजीलैंड ने 47 ओवर में 270 रन बनाये थे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर की तगड़ी जोड़ी ने केवल 23.3 ओवर में 201 रन की जबरदस्त पारी खेल कर 201 रन बनाये जिसमे वीरेंदर सहवाग 125 रन बना कर नाबाद रहे
धन्यवाद
दोस्तों उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल गया होगी की One Day Match me Sabse Tej Satak किस खिलाडी ने लगाया है अगर आपको इस जानकरी के लेकर कोई सवाल है या कोई जानकारी देना चाहते है तो कमेंट में सवाल और जवाब दे सकते है अगर जानकारी में दम होगा तो हमारी टीम इस आर्टिकल में जरूर जोड़ेगी