क्रिकेट मैच में एक से एक चमत्कार हुऐ है जिसको जान कर आप सभी लोग आश्चर्चकित हो जाएंगे – आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की वनडे मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी के है (ODI me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi) कौन है – बहुत से लोग उन खिलाड़ियों के बारे में जानते भी होंगे और कुछ नहीं जानते होंगे पर हम सभी खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से आप सभी को बताएंगे इस लिए आर्टिकल को आराम से और पूरा पढ़े वार्ना जानकारी अधूरी रहे जाएँगी
वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी (odi me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi)
मैच को जीत के करीब ले जाने ये अपने शतक को पूरा करने के लिए खिलाडी कुछ भी कर सकते है हर बैट्समैन के सामने टारगेट गेंदबाज ही होता है इसी फॉर्मेट को देखते हुऐ खिलाड़ियों वनडे मैचों में बड़े बड़े स्कोर खड़े किये है ऐसे स्कोर खड़े किये जिसको पर करना नामुकिन सा है पर इसी स्कोर में खिलाड़ियों ने 6 बॉल पर 6 छक्के भी लगाये है
चलिए जान लेते वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी के है सबसे पहले हम आपको लिस्ट के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे उसके बाद आपको पूरी जानकारी देंगे किस टीम के खिलाफ और कहा पर खिलाड़ियों ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन रन बनाया है
बल्लेबाज | टीम | रन |
हर्शल गिब्स | दक्षिण अफ्रीका | 36 |
तिसारा परेरा | श्रीलंका | 34 |
जेम्स नीशम | न्यूजीलैंड | 33 |
AB डीलिवियर्स | दक्षिण अफ्रीका | 32 |
शहीद अफरीदी | पाकिस्तान | 32 |
लियम लिविंग्स्टन | इंग्लैण्ड | 32 |
सनत जयसूर्या | श्रीलंका | 30 |
सनत जयसूर्या | श्रीलंका | 29 |
जेम्स फ्रेंकलिन | न्यूजीलैंड | 28 |
श्रेयस अय्यर | भारत | 28 |
लिस्ट को देख कर आप जान चुके है की एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी के लिस्ट को हमने आपके सामने इस लिये ऐड किया ताकि आप काफी कम समय में top 10 एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में मालूम चल जायें
पहले नंबर पर हर्शल गिब्स
अभी तक वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी हर्शल गिब्स हैं 2007 में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हो रहे वनडे मैच में डान वेन बुंगे गेंदबाजी कर रहे थे डान वेन बुंगे को हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों में 6 छक्के जाड़े थे जो की अभी तक वनडे क्रिकेट मैच में एक ओवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी में सबसे ऊपर हर्शल गिब्स का नाम आता है

दूसरे नंबर पर तिसारा परेरा
एक ओवर में सबसे जायदा रन बनाने वाले दूसरे खिलड़ी तिसारा परेरा हैं जिन्होंने एक ओवर में ताबड़ तोड़ बैटिंग करके 34 रन बनाये थे 2013 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच में आरजे पीटरसन को एक ओवर में 35 रन जाड़े थे जिसमे आर जे पीटरसन ने इस ओवर में 1 वाइड गेंद भी फेंकी थी

तीसरे नंबर पर जेम्स नीशम
तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी में जेम्स नीशम का नाम आता है बताना चाहेंगे दूसरे नंबर थिसारा परेरा के ओवर में सबसे ज्यादा रन जेम्स नीशम ने बनाये थे 2019 में न्यूजीलैंड – श्रीलंका के बीच हो रहे वनडे मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ओवर फेकने ए जिसमे विस्फोटक बल्लेबाज जेम्स नीशम 33 रन जाड़े जिसमे परेरा ने एक 1 नो बॉल भी फेंकी थी मतलब जेम्स नीशम ने एक ओवर में 34 रन बनाये थे

चौथे नंबर पर ए बी डीलिवियर्स
चौथे नंबर वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ए बी डीलिवियर्स का नाम आता है 2015 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच हो रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज जेसन होल्डर को एक ओवर में 32 रन मारे थे
जिसमे ए बी डीलिवियर्स ने 2 दुक्के, 2 छक्के और 4 चौके लगे थे जिसमे से जेसन होल्डर ने 2 नो बॉल फेंकी थी एबी डीविलियर्स ने एक ओवर में में कुल 34 रन बना कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

पाचवे नंबर पर शाहिद अफरीदी
odi मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाडी शहीद अफरीदी हैं,2007 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हो रहे मुकाबले में 32 रन जाड़े थे ये मुकाबला अबू धाबी में खेला जा रहा था जिसमे श्रीलंका की टीम की तरफ से बोलिंग करा रहे मलिंगा बंदारा को एक ओवर में 32 रन मारे थे जिसमे शाहिद अफरीदी ने 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए अपने 32 रन पुरे किये

छठे नंबर पर लियम लिविंग्स्टन
छठे नंबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी लियम लिविंग्स्टन हैं 2022 में इंग्लैण्ड और नीदरलैंड के बीच हो रहे मैच में लियम लिविंग्स्टन ने फिलिप बोइससेवेन जो की नीदरलैंड के तेज गेंदबाज में गिने जाते है उनके ओवर में लियम लिविंग्स्टन 2 चौके और 4 छक्के के साथ 32 रन बनांये थे और बताना चाहूंगा दोस्तों इस वनडे मैच में ही इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 इंग्लैण्ड टीम की तरफ से बनाया गया था

सातवे नंबर पर सनत जयसूर्या
सातवे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी में सनत जयसूर्या का नाम आता है सनत जयसूर्या बाये हाथ के बल्लेबाज है 2001 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 10 अप्रैल 2001 में हो रहे मैच सनत जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज क्रिस हैरिस को एक ओवर में 30 रन बनाये थे जिसमे जयसूर्या ने 4 छक्के, 1 चौके और 1 दुक्के के साथ कुल 30 रन जाड़े थे

एक बार फिर आठवे पर सनत जयसूर्या
एक बार फिर से आठवे नंबर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी सनत जयसूर्या हैं ये मैच 1996 ने श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हो रहे है मुकाबले में जयसूर्या ने पाकिस्तान के गेंदबाज आमेर सोहेल को एक ओवर में 30 रन मारे थे जिसमे से एक वाइड बॉल भी थी जिसमे जयसूर्या के 4 छक्के. 1 चौके और एक सिंगल शामिल है

नव्वे नंबर पर जेम्स फ्रेंकलिन
नव्वे नंबर पर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में जेम्स फ्रेंकलिन का नाम आता है 2011 को न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच हो रहे ये मैच को कोई नहीं भूल सकता है क्युकी इस मैच में एक ओवर में दो गेंदबाजों से बोलिंग करवाई गयी थी
जिसमे रिजवान चीमा और हार्विर बैदवान ने मिलकर गेंदबाजी की थी पर ये ओवर पूरा साथ बॉल का था इन दो गेंदबाजों के ओवर में जेम्स फ्रेंकलिन ने 28 रन बनाये थे. जिसमे 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 30 रन बनाये थे. इसमें एक वाइड बॉल भी शामिल है

दसवे नंबर पर श्रेयस अय्यर
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी श्रेयस अय्यर दसवे नंबर पर आते है 2019 में इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच हो रहे मुकाबले में इंडिया टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाडी रोस्टन चेस एक ओवर में 5 बॉल खेल कर 28 रन बनाये थे जिसमे श्रेयस अय्यर ने 1 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 28 रन बनाये थे.

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों
धन्यवाद
दोस्तों हमारी टीम लगातार क्रिकेट मैच से जुडी सभी लेटेस्ट जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से देने की पूरी कोशिश करती रहती है और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम ODI me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi के बारे में जानकरी देने की पूरी कोशिश की है अगर इस आर्टिकल में कोई जानकारी अधूरी रहे गयी हो या कुछ कमी हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है.
Average Rating