भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है इस मैच को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा बेताब दिखिए दे रहे है कोई ये मैच पूरी तरह से करो और मारो पर डिपेंड है
आज का मैच जो टीम भी जीतेगी वह टीम इस सीरीज की विनर कहलायेगी चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट (Narendra Modi stadium Ahmedabad pitch report in hindi)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद बैटिंग और बोलिंग पिच के अनुसार यहाँ बल्लेबाजों को दुगना फैयदा मिलने वाला है यह ऐसी पिच जहा पर बल्लेबाज अपने बल्ले से करतब दिख सकते है क्युकी क्योंकि इस ग्राउंड की आउटफील्ड तेज है ऐसे में बल्लेबाज आराम से लम्बे लम्बे शार्ट लगा सकते है
इस पिच पर गेंदबाजों को भी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकता है अगर तेज गेंदबाजों से शुरवात के ओवर करवाये जायें तो नई गेंद होने की वजह से गेंदबाज इसका फैयदा ले सकते है.
मैच | भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 |
दिनांक और समय | 1 फरवरी (बुधवार), शाम 7 बजे से |
स्थान | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
लाइव स्ट्रीमिंग | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
इस पिच T20 में सबसे बड़ा स्कोर | 224/2 |
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टोटल 11 पिच है जिनमे 5 काली मिट्टी से बानी है और 6 लाल मिट्टी से बनी पिच है दोनों पिच का आकलन ये कहता है काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं इसका कारण ये है की काली मिट्टी की बानी पिच बहुत जल्दी सुख जाती है और इस पिच स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों अपना जलवा दिखा सकते है
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मौसम कैसे है
मौसम विभाग की माने तो कल अहमदाबाद में किसी तरह बारिश होने की संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह से अच्छा और अनुकल रहेगा और दोपहर में तापमान लगभग 27°C से 28.5°C के आस पास रहेगा वही रात में मौसम थोड़ा रोमांटिक यानि 13°C से 14°C के आस पास रहेगा और ऐसा मौसम में मैच होना मतलब नरेंद्र मोदी स्टेडियम लोगो से पूरी तरह से खचाखच भरा रहेगा
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 27°C |
रात में तापमान | 13°C |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कितना फैयदा होगा
कितना फैयदा होगा और कितना नुकसान होगा इसका अनुमान केवल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिकॉर्ड के अनुसार ही लगाया जा सकता है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक टोटल 9 मैच खेला गया है जिसमे पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 4 ही बार जीत हासिल की है
ये केवल अनुमान है पर क्रिकेट मैच में कुछ भी हो सकता है बड़े से बड़ा स्कोर चेस कर जाती टीम है इसलिए ये नहीं बोल सकते है की पहले बैटिंग करने वाली टीम को कितना फैयदा मिलेगा और कितना नुकसान.
इसे भी पढ़े –
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे चालू होगा
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं
धन्यवाद
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने Narendra Modi stadium Ahmedabad pitch report के बारे में सभी जानकारी देने की पूरी कोशिश की जो की एक यूजर के लिए जानना बहुत ही जरुरी होता है अगर आपको इस पोस्ट में कोई कमी या कुछ और जानकारी जोड़नी चाहिए तो उस चीज की जानकारी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है