सभी लोग जानते होंगे इस बार आईपीएल 2023 में दो नयी टीमें जोड़ी गयी है लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाईटंस , टोटल 10 टीम बार आईपीएल मैच खेलेगी तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे ipl lsg ka malik kaun hai? (lucknow super giants owner name) Lucknow Super Giants का मालिक कौन है – और Lucknow Super Giants टीम का सबसे महंगे खिलाडी का क्या नाम है
लखनऊ सुपर जेंट्स टीम 2023 से जुडी और भी जानकारी जानेगे अगर आप Lucknow Super Giants टीम से जुड़ी जानकारी जाना चाह रहे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी जाकर आप अच्छे से जानकारी जान पाएंगे
lucknow super giants का मालिक कौन है.?
आईपीएल की शुरुवात 2008 में हुई थी उस समय से अभी तक टीम में मैच में बहुत सारे बदलाओ हो रहे है नयी टीमें आ रही है तो कोई पुरानी टीम वापस जा रही है और दोस्त इस बार दो टीम ipl में 2023 भाग ले चुकी है जिसके चलते मैच और भी रोमांचक होने वाले है
जो लोग नयी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाईटंस के जानकारी खोजने में लगे है उनको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए चलिए जान लेते है Lucknow Super giants team ka malik Kaun hai और Lucknow Super Giants के मालिक का क्या नाम है
Lucknow Super Giants 2023 के Owner संजीव गोयनका है जिन्होंने आईपीएल की अभी तक की सबसे महंगी बोली लगा कर लखनऊ सुपर जेंट्स टीम को 7090 करोड़ रुपए में ख़रीदा अभी तक आईपीएल की सबसे महंगी टीम है इससे पहले सबसे महंगी टीम में मुंबई इंडियंस का नाम आता था
इस टीम के बारे में भी जाने – Punjab Kings Team Ka Malik Kaun Hai
संजीव गोयनका को बहुत से लोग जानते होंगे और बहुत से लोग नही जानते होंगे जो लोग आईपीएल टीम के बारे में जानकारी रखते है उनको संजीव गोयनका के बारे में मालूम होगा जिनको नहीं मालूम है की उनको बताना चाहूंगा इस पहले भी पुणे सुपर जाइंट्स टीम के मालिक रहे चुके है
याद दिलाना चाहूंगा की चेन्नई और राजस्थान टीम जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में फास्सी थी और दोनों टीमों को दो साल के लिए टीम पर बैन लगा दिया गया था तब आईपीएल में दो नयी टीमों ने भाग लिए था जिनमे से एक टीम पुणे सुपर जाइंट्स भी थी
Lucknow Super Giants 2023 का सबसे महंगे खिलाडी
अभी ताकि की आईपीएल की सबसे महंगी टीम होने के कारण लखनऊ सुपरजाएंट्स नीलामी में भी दिल खोल कर पैसा उड़ाया है और इतना पैसा खर्चा किया की टीम किसी भी तरह से कमज़ोर न हो पाये हर वह खिलाडी खरीदने की कोशिश की है.
जिससे टीम को मजबूती मिल सके मजबूती में Lucknow Super Giants 2023 सबसे महंगे खिलाडी आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है.
बताना चाहूंगा दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स टीम ने नीलामी से पहले ही आवेश खान को रिलीज कर दिया था पर जब आईपीएल 2023 की नीलामी शुरू हुई लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान युवा पेसर पर 10 करोड़ रुपये की बोली लगा कर दिल्ली कैपिटल्स टीम के होश उड़ा दिया|
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को कितने में ख़रीदा गया है
आईपीएल मैच में सबसे महंगी टीम का रिकॉर्ड तोड़ने वाली लखनऊ टीम है जिन्हे आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा है और इसके मालिक संजीव गोयनका बिज़नेसमैन और देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं
धन्यवाद
उम्मीद करते है की Lucknow Super giants team ka malik Kaun hai – Lucknow Super Giants Sabse mahenga khiladi kaun hai – और टीम से जुडी और भी जानकारी देने की कोशिश की है जी की एक आईपीएल लवर को मालूम होनी चाहिए अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरू बताये