आईपीएल का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है 2023 आईपीएल मैच को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित है और इंटरनेट पर लगातार आईपीएल टीम से जुडी जानकारी को खोज रहे है और ऎसे ऎसे सवाल इंटरनेट पर कर रहे है जिसका जवाब हिंदी में इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है पर हमारी टीम लगातार आपके दवारा पूछे गये सभी सवाल के आंसर इस ब्लॉग के जरिये देने की पूरी कोशिश कर रही है
आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम का कोच कौन है – Kolkata Knight Riders IPL Team ka Coach Koun Hai – Kolkata Knight Riders Team ke Coach kaun hai – आज हम इस सवाल का उत्तर देंगे – हम इस सवाल का जवाब 2 सेंटेंस में ही दे सकते है पर हम इस सवाल को पूरी तरह से और अच्छे समझना चाहेंगे इस लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Kolkata Knight Riders Team ke Coach kaun hai
KKR Ka Coach Koun Hai :- सभी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अन्दर बदलाव होते देखा गया है कोलकाता नाइट राइडर्स टीम अपने को मजबूत करने के लिए के टीम के अन्दर बहुत सारे बदलाव करती आयी है चाहे वह टीम के प्लेयर लिस्ट में हो या टीम के कोच में हो अपने को मजबूत करने के लिए हमेशा बदलाव किया गया
ये भी पढ़े – कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है
आईपीएल 2023 में भी कोलकाता नाइट्स राइडर्स ने अपने कोच में बदलाव किया है इस बार 2023 कोलकाता नाइट्स राइडर्स टीम के नए कोच चंद्रकांत पंडित को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है इससे पहले कोलकाता नाइट्स राइडर्स के कोच वो बेंडन मैकुलम थे
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच | कोच का नाम |
---|---|
हैड कोच | चंद्रकांत पंडित |
सहायक कोच | अभिषेक नायरी |
बोलिंग कोच | काइल मिल्स |
सहायक बोलिंग कोच | ओंकार साल्विक |
फील्डिंग कोच | जेम्स फोस्टर |
पिछले सीजन में ही वो बेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनने के बाद पद छोड़ दिया था। मैकुलम ने अभी कोलकाता नाइट्स राइडर्स टीम के लिए अपनी तरफ से अछि मेहनत की है जिसकी वजह से केकेआर की टीम साल 2021 में आईपीएल के फाइनल पहुंच गयी थी पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम से हार का सामना करना पड़ा था
Chandrakant Pandit KKR Team Coach
चंद्रकांत पंडित जी को केकेआर का हेड को कोच बनाए जाने के बाद बोलै की में इस जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है जो लोग कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़े है मैं उनकी गुणवत्ता को लेकर बेहद उस्ताहित हूं। मैं इस जिम्मेदारी को सकारात्मक नजरिए और सहृदयता के साथ पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।
धन्यवाद
दोस्तों उम्मीद करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगो को Kolkata Knight Riders Team ke Coach kaun hai – 2023 KKR Team Ka Coach Kaun hai – इस सवाल का जवाब मिल गया होगा – अगर आपके दिमाग में आईपीएल से जुड़े कोई सवाल आ रहे है तो अपने सवाल को कमेंट को कमेंट बॉक्स में लिख सकते है हमारी टीम आपके सवाल का जवाब तुरंत देगी