नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कोलकाता टीम का मालिक कौन है (KKR Team Ka Malik kaun Hai) और आईपीएल 2023 KKR Team List के बारे में अगर आप केकेआर को सपोर्ट करते है तो आपको ये आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए ताकि आप कोलकाता टीम से जुडी छोटी छोटी जानकारी मालूम रहे है

KKR की बात की जाये तो अभी तक केकेआर ने 2 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है अगर ख़िताब से हट कर बात की जाएँ तो टीम के पास ऐसे खिलाडी जो हारे मैच को जीत में बदलने का दम रखते है और अभी तक आईपीएल सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली टीम में ये दूसरे नंबर पर आती है ख़िताब भले न जीते पर लोगो के दिलो में राज करती है

अगर आप KKR Team को सपोर्ट करते है तो और उसे जुडी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अन्त तक पढ़ें,

Kolkata Knight Riders Team Ka Malik Kaun Hai

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मालिक कौन है -और कोलकाता नाइट राइडर्स किसकी टीम है?:- ये सवाल आज कल इंटरनेट पर बहुत खोजा जा रहा है क्युकी जब आईपीएल का नया सीजन स्टार्ट होता है तो सभी को यही लगता है की इस बार टीम के मालिक में बदलाव हुआ होगा – पर दोस्तों बताना चाहूंगा की हर टीम के 1 से अधिक मालिक होते है बहुत कम टीम है जिसका कोई अकेला मालिक है

इसको भी पढ़े – चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है

चलिए जान लेते है KKR Team 2023 Ka Malik kaun Hai? प्रेजेंट में केकेआर टीम के 3 मालिक है शाहरुख़ खान, जूही चावला और पति जय मेहता ये अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है बताना चाहूंगा की शाहरुख़ खान की कंपनी Red Chillies Entertainment के नाम से जिसमे कोलकता नाइट राइडर टीम का 55% रेवेन्यू इनकी कंपनी को जाता है और 45% जूही चावला तथा उनके पति की कंपनी Mehta Group के हिस्से में जाता है

कोलकता नाइट राइड टीम में और खिलाड़ियों पर जितना भी खर्च होता है जैसे की रहना खाना पीना जब तक आईपीएल मैच खत्म नही होता है तब तक उनका पूरा खर्चा तीनो मालिक के हिसे में जाता है और वही पूरा खर्चा करते है

कोलकाता नाइट राइडर को कितने रुपए में ख़रीदा था

कोलकाता नाइट राइडर को 298 करोड़ में शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता ने ख़रीदा था और ये टीम आज भी लोगो के दिलो में राज कर रही है खिलाडी से लेकर कोच तक सभी अहम भूमिका निभाते है इसलिए टीम मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है

केकेआर कितनी बार ख़िताब अपने नाम किया है ?

अभी तक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा ख़िताब अपने नाम करवानी वाली टीम मुंबई इंडियन है जिसने 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है और दूसरे नाम पर चेन्नई सुपर किंग का नाम आता है जिसने आईपीएल में तीन बार ख़िताब अपने नाम पर पर किया है फिर आती Kolkata Knight Riders Team जिसने अभी तक 2 बार ही आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है कुछ ऐसी टीम भी है जो अभी तक एक बार भी ख़िताब अपने नाम कर पायी है

कोलकाता टीम 2023 में कौन कौन से खिलाड़ी हैं?

नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, शिवम मावी, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती

फ्री में कोलकाता नाइट राइडर 2023 मैच कैसे देखे

अगर आईपीएल के समय सबसे ज्यादा सर्च यही होता दीखता है इंटरनेट पर की कोलकाता नाइट राइडर 2023 का मैच फ्री में कैसे देखे – IPL 2023 Match Free Me kaise Dekhe ऐसे कीवर्ड इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक सर्च किया जाता है

पर फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखे इसका आंसर नही मिल पता है दोस्तों अगर फ्री में ही आईपीएल देखना चाहते है तो फेसबुक या इंस्टग्राम का यूज़ करके भी देख सकते है बस फेसबुक इंस्टाग्राम पर जा कर ipl Live match सर्च करना है और आपके सामान कई सारे लाइव मैच आ जाएंगे वह से आप live match free mai देख सकते है

क्युकी बहुत से ऐसे पेज और ग्रुप होते है जो अपने फोल्लोवर्स को बढ़ना चाहते है इसलिए लाइव मैच खोल का छोड़ देते है लोग आते है मैच देखते है और पेज और ग्रुप को फॉलो करते है इस तरह से पेज भी इनक्रीस होता रहता है और लोग फ्री में आईपीएल मैच भी देख लेते है

आपको हमारी पोस्ट 2023 KKR Team Ka Malik kaun Hai जैसी भी लगी हो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिएगा ताकि हम अपनी गलती को सुधार सके