दोस्तों इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 1 फरवरी को खेल जाना था जो की मच हो चूका है तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जनता है की कला मैच का स्कोर क्या था (Kal ka match score) और कल का मैच कौन जीता ( kl Ka match kaun jeeta )
कल का मैच स्कोर (Kal ka match score)
कल का मैच स्कोर में भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच में इंडिया टीम ने 234 रनों का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है जिसमे सबसे बड़ा स्कोर शुभमन गिल ने 63 बॉल से 126 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम के लिए इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया था
जिसमे 234 रनो का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने आते आते ही विकेट पर विकेट दे डाले और मात्र 12.1 ओवर में सारे विकेट देकर मात्र 66 रनो पर सिमट गई और इंडिया टीम ने 168 रनों से न्यूजीलैंड को धूल चटा दी है
भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच शुभमन गिल को बनाया गया क्युकी शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रन बनाये जिसमे 7 छक्के और 12 चौके शामिल है
आज के मैच में मैन ऑफ़ द सीरीज हार्दिक पांड्या को दिया गया है क्युकी हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट के साथ 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी
आज का मैच कहा होने वाला है
भारत और न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7 बजे से शुरू हों जा रहा है और इस मैच को देखने के लिये आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल और स्मार्टटीवी में देख सकते है और यदि यही मैच मोबाइल में देखना चाह रहे तो हॉटस्टार एप्प पर भी देख सकते है
तीसरा T2o मैच में इंडिया टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी
India vs New Zealand 3rd T20: दोस्तों बताना चाहेंगे की भारत vs न्यूजीलैंड आज का T20 मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल नज़र नहीं आएंगे और देखना ये है की इनकी गैरमौजूदगी में टीम कैसे न्यूजीलैंड को धूल चटाती है चलिए लिस्ट के जरिये जानते है की इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच में इंडिया टीम से कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे
- पृथ्वी शॉ
- शुभमन गिल
- सूर्यकुमार यादव
- जितेश शर्मा
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- दीपक हुड्डा
- वाशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- उमरान मलिक
- अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बदलाव को देख कर यही लग रहा है की पिछले मैच में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने आज के मैच में अपनी जगह बना ली है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उन्हें बहार का रास्ता देखने को मिल सकता है
इंडिया टीम के ताबड़ तोड़ गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड टीम को अपनी गेंदबाजी के जादूवी मंत्र से टीम को 100 रन के अंदर ही ढेर कर दिया था और आज के मैच में भी ये खिलाडी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे
तीसरा T2o मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी
न्यूजीलैंड टीम ने भी आज के मैच को जीतने के लिये टीम के अंदर बहुत सारे बदलाव किये है और ये बदलाव करना न्यूजीलैंड के लिये बहुत ही जरुरी है वार्ना जिस हिसाब से इंडिया टीम ने अपने प्लेयर लिस्ट बनाइए है उसको देख कर यही लग रहा था की न्यूजीलैंड आज का मैच पूरी तरह से हार चुकी है चलिये लिस्ट के जरिये जानते है आज तीसरा T2o मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी है.
- फिन एलेन
- डिवोन कांवे (कीपर)
- मार्क चेपमेन
- ग्लेन फिलिप्स
- डेरिल मिचेल
- माईकल ब्रैसवेल
- मिचेल सैंटनर (कप्तान)
- जैकब डफी
- ईश सोढ़ी
- लोकी फर्ग्युसन
- ब्लेयर टिकनर
प्लेयर लिस्ट देख कर आप अनुमान लगा ही चुके होंगे की न्यूजीलैंड टीम ने आज के मैच को जीतने के लिये क्या क्या बदलाव किया है और किस खिलाडी को खिलाया है और किसको बहार का रास्ता दिखाया है.
इसको भी पढ़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे शुरू होगा