आईपीएल मैच ही ऐसा मैच है जिसको देखने के लिये लोग बहुत ही ज्यादा बेताब रहते है क्युकी आईपीएल में ही रिकॉर्ड बनाते है और रिकॉर्ड टूटे है इन्ही सभी का लेटेस्ट अपडेट हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश करता रहता हु और आज इस ब्लॉग के माध्यम से जानेगे कि आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम (IPL me 10 wicket se jitne wali team) कौन-कौन सी हैं

IPL me 10 wicket se jitne wali team kaun Hai

सबसे पहले हम आपको लिस्ट के माध्यम से बताएंगे की आईपीएल मे 10 विकेट से जितने वाली टीमें कौन कौन है क्युकी इससे आपका काफी समय बचेगा अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को बहुत ही आराम से और पूरा पढ़ना पड़ेगा

टीम10 विकेट से जीत
बेंगलुरु4 बार
मुंबई2 बार
चेन्नई2 बार
हैदराबाद2 बार
डेक्कन1 बार
दिल्ली1 बार
राजस्थान1 बार
कोलकाता1 बार
पंजाब1 बार

लिस्ट को देख कर आपको पता चल गया होगा की अभी तक आईपीएल में 10 विकेट से जितने वाली टीम के बारे में चलिए अब इन सभी के बारे में पूरी जानकारी जान लेते है

पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

अभी तक आईपीएल मैच सबसे ज्यादा आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम है अभी तक टीम 4 बार 10 विकेट से जीत अपने नाम की है सबसे पहेली बार RCB टीम ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स टीम को धूल चटाई थी इस मैच में पहले बैटिंग करने उत्तरी टीम राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी टीम को 93 रन का स्कोर दिया था जिसक पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने बिना विकेट खोये मात्र 10.3 ओवर में जीत हासिल कर ली थी

आरसीबी टीम के दूसरा मैच की बात करे जिसमे फिर से 10 विकेट से जीत हासिल की थी ये मैच 2015 में दिल्ली के ही मैदान में दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा था जिसमे दिल्ली कैपिटल्स ने 95 रन का छोटा सा स्कोर आरसीबी टीम को दिया था जिसको आरसीबी टीम ने बहुत ही आराम से 10.3 ओवर बिना विकेट खोये जीत लिया था

Tata IPL 2022 M6 - RCB v KKR

रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम की तीसरी 10 विकेट से जीत की बात की जाये तो ये मैच 2018 को इंदौर के मैदान में पंजाब किंग्स टीम के बीच हो रहा था जिसमे पंजाब टीम ने RCB Team को 89 रन का लक्ष्य दिया था जिसको जितने के लिये रॉयल चैलेंजर टीम ने बिना विकेट खोये मात्र 9 ओवर में मैच जीत लिया

RCB की टीम ने अपनी चौथी 10 विकेट से जीत 2021 में हासिल की थी ये मैच भी राजस्थान के बीच हो रहा था जिसमे राजस्थान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बड़ा स्कोर RCB की टीम के सामने खड़ा कर दिया जिसका पीछा RCB की टीम ने बहुत जोश के साथ किया और जिसमे देवदत पडिकल ने 101 रन और विराट कोहली ने 72 ने अहम भूमिका निभाते हुए मात्र 16.3 ओवर में बिन विकेट खोये इस बड़ी जीत को बहुत ही आराम से अपनी झोली में डाल लिया

दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) हैं, 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिये ये उपलब्धि बहुत ही कॉमन है अभी तक टोटल 2 बार बिना विकेट खोए आईपीएल मैचों में जीत हासिल की है

Mumbai Indians Team 2021

सबसे पहला मैच 2012 में राजस्थान टीम के साथ जयपुर के मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने मुंबई इंडियंस टीम को 163 रन का बढ़ा स्कोर दिया जिसका जीतने के लिये उतरी मुंबई इंडियंस ताबड़ तोड़ पारी के साथ मात्र 18 ओवर में ये जीत हासिल कर ली

दूसरी मुंबई इंडियंस 10 विकेटों से जीत 2020 में आईपीएल की सबसे मजबूत टीम में गिनी जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग के बीच शारजहाँ के मैदान में खेला गया था जहा पर चेन्नई सुपर किंग टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने बहुत ही छोटा 115 रन का लक्ष्य रखा था जिसको मुंबई की टीम मात्र 12.2 ओवर में ही 10 विकेट से मैच को जीत लिया था

तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग

आईपीएल में 10 विकेट से सबसे ज्यादा बार जीतने वाली तीसरी टीम चेन्नई हैं अभी तक सबसे मजबूत टीम में चेन्नई का नाम अभी भी top 5 आता है अभी तक बिना 10 विकेट खोए आईपीएल मैच चेन्नई टीम ने दो बार जीता है पहला मैच 2013 में पंजाब के बीच मोहाली के मैदान में खेल जा रहा है जहा पंजाब टीम ने 139 रन का टारगेट दिया था जिसका पीछा चेन्नई टीम ने बहुत ही आराम से 17.2 ओवर बिना विकेट खोए मैच जीत लिया था

Chennai Super King 2021

दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग ने 2020 में पंजाब के साथ दुबई में खेला जा रहा था जहा पर पंजाब टीम ने एक बार फिर से 179 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था जिसको बहुत तेजी और ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करके मात्र 17.4 ओवर में चेन्नई ने बिना विकेट खोऐ मैच को जीत लिया था

चौथे नंबर पर सनराईजर्स हैदराबाद

IPL में अपनी पहली 10 विकेट से जीत हैदराबाद टीम ने अपने नाम दो बार कर चुकी है पहला मैच 2016 में गुजरात लायंस टीम के साथ खेला था जिसमे गुजरात लायंस टीम टीम ने 139 रन का टारगेट हैदराबाद टीम को दिया था जिसका पीछा करने उतरे डेविड वार्नर और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर बिना विकेट खोऐ इस मैच को जीत लिया

Sunrisers Hyderabad team

दूसरा आईपीएल का मैच बिना विकेट खोऐ हैदराबाद टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2020 में शारजहाँ के मैदान में जीता था जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस टीम ने हैदराबाद टीम के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था.

जिसको हैदराबाद की टीम ने बहुत ही आराम से हासिल कर लिया जिसमे विड वार्नर 85 रन और रिद्धिमान साहा 58 रन की नाबाद पारी ने बिना विकेट खोऐ आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीमों में अपना नाम दर्ज कर लिया था

पाचवे नंबर पर डेक्कन चार्जर्स

आपको बताना चाहेंगे की आईपीएल टीमों में ये सबसे पुरानी टीम डेक्कन चार्जर्स ने IPL में एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, और ये जीत आईपीएल की सबसे मजूत टीम मुंबई इंडियंस को हारा कर अपने नाम किया था

deccan chargers team 2009

ये जीत 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वाई पाटिल स्टेडियम में खेल जा रहा था जहा पर मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करके 155 रन का टारगेट डेक्कन की टीम को दिया था जिसका पिका करने उतरी डेक्कन की टीम में एडम गिलक्रिस्ट और एडम गिलक्रिस्ट की नाबाद पारी खेल कर इस मैच को जीता

छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक केवल एक बार ही आईपीएल मैच में 10 विकेट से जीत अपने नाम की है ये मैच पंजाब की टीम के साथ केपटाउन शहर में 2009 में खेला गया था जिसमे पंजाब टीम ने बहुत ही छोटा 54 रन का स्कोर दिल्ली टीम को दिया था जिसको दिल्ली टीम ने 4.5 ओवर में ही जीत लिया था

Delhi Capitals 2021

सातवे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने भी केवल एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की है 2011 में मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम को बहुत ही बुरी तरह से हराया था जिसमे मुंबई इंडियंस टीम ने राजस्थान को 134 टीम का टारगेट दिया था जिसका पीछे करने उतरे शेन वाटसन और राहुल द्रविड़ के ताबड़तोड़ पारी के साथ पहला बिना विकेट खोऐ पहला मैच जीता था.

rajasthan royals team 2023
rajasthan royals team 2023

आठवे नंबर पर कोलकाता नाईट राइडर्स

केकेआर टीम ने भी एक ही बार 10 विकेट से जीत हासिल की है 2017 में गुजरात के खिलाफ हो रहे मुकाबले में गुजरात टीम ने 184 रन का बढ़ा स्कोर कोलकाता टीम के सामने रखा जिसको अपना कोलकाता के लिये कोई बड़ी बात नहीं है

Kolkata Knight Riders 2021

कोलकाता टीम में एक से एक खतरनाक खिलाडी है पहले बल्लेबाजी करने उतरे गौतम गंभीर और क्रिस लींन ने अकेल ही मिल कर इस बड़े स्कोर को बहुत ही आराम से हासिल कर लिया जिसमे गौतम गंभीर 76 और क्रिस लींन के 93 रनों की नाबाद पारियों खेली थी

9th नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स टीम है

पंजाब किंग्स की टीम ने भी एक बार बिना विकेट खोऐ मैच जीता है 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हो रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केवल मात्र 68 रन का बहुत ही छोटा टारगेट दिया था जिसको पाना हरा टीम के लिये बहुत ही आसान था पंजाब ने बहुत ही कम ओवर में 68 रन के छोटे लक्ष्य हासिल कर लिया था.

Delhi Capitals 2021

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों

धन्यवाद

दोस्तों उम्मीद करता हु इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हमने इस सवाल IPL me 10 wicket se jitne wali team को अच्छे से समझा पाया हु अगर कोई जानकारी अधूरी या आर्टिकल में कमी दिखी रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है