जैसे जैसे आईपीएल का क्रेज बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे लोग आईपीएल के बारे में नयी नयी और छोटी छोटी जानकारी को जानने की कोशिश कर रहे है और हम इस ब्लॉग के माध्यम से आईपीएल से जुड़े सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश कर रहे है और आज इस पोस्ट के जरिये जानेगे की आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज (IPL ke ek season mein sabse jyada satak) के बारे में –और इस पोस्ट टॉट से हम टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे

पहले नंबर 1 विराट कोहली

आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अभी तक विराट कोहली आईपीएल में 4 शतक लगा चुके है IPL सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने वाले पहले खिलाडी है.

ये कारनामा विराट ने 2016 में 16 मैच खेल कर जिसमे 7 अर्धशतक और 4 शतक की परिया खेली थी जिसमे विराट कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन की परिया 152.03 स्ट्राइक रेट से खेला था

दूसरा नंबर पर जोश बटलर

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज जोश बटलर का नाम आता है जो की राजस्थान रॉयल्स की टीम से 2022 में 4 शतक मारे थे आईपीएल के 15वे सीजन में जोश बटलर ने टोटल 863 रन मारे थे जिसमे 4 अर्धशतक और 4 शतक थे और ये रन 149.05 के स्ट्राइक रेट से बनाया गया था

बताना चाहेंगे अभी तक आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में दो ही खिलाडी शामिल है जिन्होंने 4 शतक वाली परिया खेल है पहले नंबर पर विराट कोहली और दूसरे नंबर जोश बटलर का नाम आता है.

तीसरे नंबर पर क्रिस गेल

IPL में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज का नाम क्रिस गेल है जिन्होंने 2011 के आईपीएल मैच में खतरनाक पारी खेली थी जिसमे क्रिस गेल ने 2011 के आईपीएल मैच में 608 रन बनाये थे जिसमे 3 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है जिसमे क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 67.55 का था

चौथे नंबर पर हासिम अमला

IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज में हासिम अमला का नाम आता है जिसमे 2019 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेल कर अमला ने 420 रन बनाया था जिसमे अमला ने अपने बल्ले से 2 शतक मारे थे जिसमे 145.83 के स्ट्राइक रेट से 60 की औसत की बल्लेबाजी की थी

पाचवे नंबर पर शेन वाटसन

आईपीएल मैच एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले की लिस्ट पांचवे नंबर पर शेन वाटसन का नाम आता है वाटसन 2018 में चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में वाटसन ने टोटल 555 रन बनाये थे जिसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक मारे थे जिसमे वाटसन का स्ट्राइक रेट 15 मैचों में 154.59 के आस – पास था

छठे नंबर पर शिखर धवन

छठे नंबर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम आता है शिकार ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से मैच खेलते हुए टोटल 17 मैचों में धवन ने 618 रन की परिया खेली थी जिसमे धवन के बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक झड़े थे और ये रन 17 मैचों में 144.73 की स्ट्राइक रेट से बनाया गया था और इस 2020 के आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में धवन दूसरे नंबर पर थे

सातवे नंबर KL राहुल

सातवे नंबर पर KL राहुल का नाम आता है राहुल ने पिछले सीजन यानि 2022 में ही लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) टीम की तरफ से खेल कर IPL के एक सीजन में सबसे अधिक शतक बनाने खिलाड़ियों में अपना नाम किया और इस सीजन में राहुल ने टोटल 616 रन मारे थे जिसमे 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है और ये इन रनो को बनाने के लिए KL राहुल का स्ट्राइक रेट 149.05 के आस पास था

आठवे नंबर पर शॉन मार्श

आठवे नंबर पर आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाडी पर शॉन मार्श का नाम आता है 2008 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे शॉन मार्श इस सीजन में टोटल 11 मैच खेले थे जिसमे 616 रन बनाये थे और इन रनो को बनाने के लिए शॉन मार्श 139.68 रन के स्ट्राइक रेट से बनाया था जिसमे 1 शतक और 5 अर्शधतक शामिल है.

ये भी पढ़ें…

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों

धन्यवाद

दोस्तों उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मालूम हो गया होगा की IPL ke ek season mein sabse jyada satak kiske Hai – अगर ऐसे जुड़े कोई सवाल यो या आर्टिकल में कोई कामी है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है