आज का भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच बहुत ही मज़ेदार होने वाला है और इस मैच मैच दोनों टीमों ने अपने को मजबूत करने के लिये बहुत सारे बदलाव किया है और ये बदलाव होने से टीम और भी ज्यादा मजबूत होगी साथ ही मैच बहुत टक्कर का होगा चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते है कि इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega) –
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच में कौन कौन खेलगा
India Newzealand teesra t20 match player list :-भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज 1 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और इस मैच को जीतने के लिये दोनों टीम अपने प्लेयर लिस्ट में बदलाव कर दिया है क्युकी ये मैच जो भी टीम जीतेगी वो ये सीरियस अपने नाम करेगी इस सीरीज को जीतने के लिये दोनों टीमों के कप्तान ने अपने प्लेयर लिस्ट में बदलाव किया है.
तीसरा T2o मैच में इंडिया टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी
India vs New Zealand 3rd T20: दोस्तों बताना चाहेंगे की भारत vs न्यूजीलैंड आज का T20 मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल नज़र नहीं आएंगे और देखना ये है की इनकी गैरमौजूदगी में टीम कैसे न्यूजीलैंड को धूल चटाती है चलिए लिस्ट के जरिये जानते है की इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच में इंडिया टीम से कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे
- पृथ्वी शॉ
- शुभमन गिल
- सूर्यकुमार यादव
- जितेश शर्मा
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- दीपक हुड्डा
- वाशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- उमरान मलिक
- अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बदलाव को देख कर यही लग रहा है की पिछले मैच में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने आज के मैच में अपनी जगह बना ली है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उन्हें बहार का रास्ता देखने को मिल सकता है
इंडिया टीम के ताबड़ तोड़ गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड टीम को अपनी गेंदबाजी के जादूवी मंत्र से टीम को 100 रन के अंदर ही ढेर कर दिया था और आज के मैच में भी ये खिलाडी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे
तीसरा T2o मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी
न्यूजीलैंड टीम ने भी आज के मैच को जीतने के लिये टीम के अंदर बहुत सारे बदलाव किये है और ये बदलाव करना न्यूजीलैंड के लिये बहुत ही जरुरी है वार्ना जिस हिसाब से इंडिया टीम ने अपने प्लेयर लिस्ट बनाइए है उसको देख कर यही लग रहा था की न्यूजीलैंड आज का मैच पूरी तरह से हार चुकी है चलिये लिस्ट के जरिये जानते है आज तीसरा T2o मैच में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाडी है.
- फिन एलेन
- डिवोन कांवे (कीपर)
- मार्क चेपमेन
- ग्लेन फिलिप्स
- डेरिल मिचेल
- माईकल ब्रैसवेल
- मिचेल सैंटनर (कप्तान)
- जैकब डफी
- ईश सोढ़ी
- लोकी फर्ग्युसन
- ब्लेयर टिकनर
प्लेयर लिस्ट देख कर आप अनुमान लगा ही चुके होंगे की न्यूजीलैंड टीम ने आज के मैच को जीतने के लिये क्या क्या बदलाव किया है और किस खिलाडी को खिलाया है और किसको बहार का रास्ता दिखाया है
आज का मैच कहा होने वाला है
आज का भारत और न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7 बजे से शुरू हों जा रहा है और इस मैच को देखने के लिये आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल और स्मार्टटीवी में देख सकते है और यदि यही मैच मोबाइल में देखना चाह रहे तो हॉटस्टार एप्प पर भी देख सकते है –
इसे भी पढ़े
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे चालू होगा
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं
धन्यवाद
दोस्तों उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग से India Newzealand teesra t20 match kon kon khelega जानकारी मिल गयी होगी यदि इस पोस्ट में कोई कमी है या कुछ और जानकारी जोड़नी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है ताकि आगे आने वाली न्यूज़ में हम सुधार कर सके