India vs New Zealand 3rd ODI Match बहुत ही ज्यादा रोमांचिक होने वाला जिसको देखने के लिये लोगो बहुत ही ज्यादा बेताब है जिस हिसाब से इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड टीम को दोनों वनडे मैचों में धूल चटाई है उसको देख कर यही लग रहा है की आज वाला इंडिया और न्यूजीलैंड वनडे मैच पर इंडिया टीम ही कब्ज़ा करना वाली है
आज इस पोस्ट के माध्यम से जान लेता है की आज India Newzealand ka teesra oneday match kaha ho raha hai क्युकी बहुत सारे क्रिकेट लवर्स लोकेशन को देख कर ही अंदाज़ा लगा लेते है की आज का मैच कौन जीतगा इस जानकारी को जानने के लिये आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा
India Newzealand ka teesra oneday match kaha ho raha hai
आज का इंडिया और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी 2023 को होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
समय | दोपहर 1:30 बजे |
दिन | 24 जनवरी, मंगलवार |
मैदान | होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
भारत न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच में इंडिया टीम में कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे
भारत न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच इंडिया टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है क्युकी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दो मैच में बहुत ही बुरी तरह से हारा का सीरीज को अपने कब्ज़ा में कर लिया है
- रोहित शर्मा
- शुभमन गिल
- ईशान किशन
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- सूर्य कुमार यादव
- केएस भरत
- हार्दिक पांड्या
- वॉशिंगटन सुंदर
- शाहबाज अहमद
- शार्दुल ठाकुर
- युजवेंद्र चहल
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
- उमरान मलिक
इंडिया टीम को लिस्ट को देख कर आप अनुमान लग सकते है की इंडिया टीम कितनी मजबूत है और कितनी कमजोर है पर मेरे हिसाब से टीम पूरी तरह मजबूत और ये सीरीज 3 -0 से इंडिया टीम अपने नाम करेगी
भारत न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम में कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे
इंडिया टीम और न्यूजीलैंड टीम अभी तक दो वनडे मैच खेल चुकी जिसमे इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड को दोनों ही वनडे मैच में बहुत ही बुरी तरफ से हारा का सामना किया आज के मैच में न्यूजीलैंड टीम ने अपने प्लेयर लिस्ट में बदलाव किया है इस बदलाव को आप नीच लिस्ट के जरिये आप देख सकते है
- टॉम लेथम
- फिन ऐलेन
- डग ब्रेसवेल
- माइकल ब्रेसवेल
- मार्क चैपमैन
- डेवॉन कॉनवे
- जैकब डफी
- लॉकी फर्ग्यूसन
- डैरिल मिचेल
- हेनरी निकोल्स
- ग्लेन फिलिप्स
- मिचेल सैंटनर
- हेनरी शिपली
- ईश सोढ़ी
- ब्लेयर टिकनर
तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने अपने प्लेयर्स लिस्ट में ये जो बदलाओ किया उसके देख कर यही लग रहा की आज मैच में न्यूजीलैंड पूरी तरह से इंडिया टीम को टक्कर देने के लिये तैयार है
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा
लोगो की सबसे ज्यादा समस्या यही है की आज का भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का तीसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा ( india aur new Zealand ka teesra odi match kis channel per aaega 2023 )
बताना चाहूंगा की इस बार भी ind vs nz odi series 2023 live broadcast rights इस बार भी स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल को दिया गया है और आप अपनी टीवी पर भी में सभी वनडे मैचों को देख सकते है
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
मोबाइल पर भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे कैसे देखे
मोबाइल में लाइव इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच को देखने के लिये आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तभी जा कर आप 2023 सभी वनडे मैचों को फ्री में देख सकते है हॉटस्टार के ऑफिसियल वेबसाइट या अपने मोबाइल स्टोर पर जा कर वह से आप होटस्टार्ट का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते है
कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी गूगल पर मिल जाएँगी जिसका यूज़ करके आप फ्री में India vs india aur new Zealand ka teesra odi match देख सकते है पर हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बारे में नहीं बताएंगे ना ही हम किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सपोर्ट करते है
इसको भी पढ़े
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों
धन्यवाद
दोस्तों हम और हमारी टीम लगातार क्रिकेट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट को इस ब्लॉग के माध्यम से सभी क्रिकेट लवर तक पहुंचने की पूरी कोशिश करती है आशा यही की आपको हमारी सभी जानकारी अच्छी लगाती होगी अगर किसी भी पोस्ट में कोई भी कमी हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है