नमस्कार दोस्तों, कल का बदला लेने उतरेगी इंडिया टीम आज इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच दूसरा T20 मैच होने जा रहा है जिसको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा बेताब दिख रहे है क्युकी परसो के मैच में इंडिया टीम 21 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और अब इस हार का बदला लेने के लिये आज भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

सभी लोगो के दिमाग यही सवाल चल रहा है की आज की इंडिया न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India New zealand dusra T20 match kon kon khelega) – क्युकी प्लेयर लिस्ट को देख कर ही अनुमान लग जाता है की कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है और कौन सी कमजोर है

इंडिया न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 

आज का मैच बहुत ही ज्यादा रोमांटिक होने वाले क्युकी पहला मैच ही इंडिया टीम 21 रनो से हार चुकी है इंडिया टीम को आज का मैच जितना बहुत ही जरुरी है अगर आज का मैच इंडिया टीम नहीं जीतती है तो भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा पर दोनों टीमों ने अपने को मजूत करने के लिये अपनी प्लेयर लिस्ट में बहुत सारे बदलाव किया है चलिए जान लेते है Aaj India New zealand dusra T20 match kon kon khelega

इंडिया न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच प्लेयरलिस्ट

इंडिया टीम को मैच में बनाने में रहने के लिये ये आज का मैच जीतना बहुत ही जरुरी है भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच बहुत से बदलाओ देखने को मिलेगा आपको सबसे पहला बदलाव आपको इंडिया की तरफ पारी में देखने को मिलेगा

पारी की शुरुवात ईशान किशन और शुभमन गिल से न हो कर किसी दूसरे बल्लेबाज से करवाये जाने की संभावना है चलिए एक नज़र इंडिया टीम न्यूजीलैंड टीम के दूसरे टी20 मैच की प्लेयर लिस्ट की तरफ डालते है

इंडिया टीम लिस्ट

  • शुभमन गिल 
  • ईशान किशन(विकेटकीपर)
  • राहुल त्रिपाठी
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • दीपक हुडा
  • वाशिंगटन सुन्दर
  • शिवम मावी
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • उमरान मालिक

न्यूजीलैंड टीम लिस्ट

  • फिन एलेन 
  • डिवोन कांवे (कीपर) 
  • मार्क चेपमेन
  • ग्लेन फिलिप्स
  • डेरिल मिचेल
  • माईकल ब्रैसवेल 
  • मिचेल सैंटनर (कप्तान)
  • जैकब डफी
  • ईश सोढ़ी
  • लोकी फर्ग्युसन 
  • ब्लेयर टिकनर

लिस्ट को देख कर आप सभी को पता चल गया होगा की आज के इंडिया न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच में कौन कौन से खिलाडी खेलेंगेऔर कौन से खिलाडी नहीं खेलगे साथ ये भी पता चल गया होगा की कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है

धन्यवाद

दोस्तों उम्मीद करते है की आपको सभी ब्लॉग से पहले हमारे इस ब्लॉग में आपको लेटेस्ट क्रिकेट मैच की जानकारी मिल जाती होगी वैसे दोस्तों आज कौन सी टीम मैच जीतेगी कमेंट करके जरूर बताये