आईपीएल 2023 का मैच इस बार बहुत ही रोमांचिक होने वाला है हर कोई अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिये पूरी तरह से तैयार है पर जिस तरह इस बार आईपीएल मैच में बदलाव हो रहा है उसको देखते हुए सभी आईपीएल प्रेमी अपनी फेवरेट टीम से जुडी जानकारी हासिल कर रहे है हमरा ये ब्लॉग आईपीएल से जुड़े सभी जानकरी को इस ब्लॉग के माध्यम से देनी की पूरी कोशिश करता रहता है
आज हम इस ब्लॉग के जरिये आपको गुजरात टाइटंस का कोच कौन है – Gujarat Titans Ka coach Kaun Hai 2023 – Who is coach of Gujarat Titans – अगर आप जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को आराम से पढ़े और इससे जुडी पूरी जानकारी जाने
Gujarat Titans Ka Coach Kaun Hai
Gujarat Titans Team Ka Coach Kaun Hai : पिछले ही सीजन आयी गुजरात टाइटंस ने आते ही आईपीएल मैच में लोगो के दिलों में अपनी जगह बना ली है टीम ने जिस हिसाब से मैच खेले उस हिसाब से पहले से ही गुजरात टाइटंस टीम की जीत पक्की थी
इसको भी पढ़े :- गुजरात टीम का मालिक कौन है ?
इस बार भी टीम पूरी तरह से एक बार फिर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने को तैयार है पर जिस हिसाब से 2023 आईपीएल मैचों में टीम अपने अंदर बदलाव कर रही है उसको देखते हुऐ Gujrat Titans Team ने अपने अंदर भी बहुत सारे बदलाव किये है उस बदलाव को हमारी टीम इस ब्लॉग के माध्यम से अपडेट करती रहती है
गुजरात टाइटन्स के कोच | कोच का नाम |
---|---|
हैड कोच | आशीष नेहरा |
बैटिंग कोच | गैरी किर्स्टन |
बोलिंग कोच | |
फील्डिंग कोच |
गुजरात टीम इस सीजन में मुख्य कोच में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है इस बार भी गुजरात टाइटंस टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा ही है क्युकी जिस हिसाब से पिछले सीजन में टीम को गाइड करके आईपीएल का ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया था
उसको देखते हुऐ गुजरात टाइटंस टीम ने अपने कोच में बदलाव नहीं किया है उम्मीद करते है जिस हिसाब से आशीष नेहरा टीम को गाइड कर रहे है उस हिसाब इस बार भी टीम आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करेगी
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों उम्मीद है की आपको Gujarat Titans Ka coach Kaun Hai इस सवाल का जवाब मिल गया होगा की अगर आपके पास आईपीएल से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवाल को पूछ सकते है हमारी टीम आपके सवाल का उत्तर जल्द से जल्द देनी की पूरी कोशिश करेगी