दोस्तों हर बार की तरह इस बार क्रिकेट प्रेमी के लिये नई नई जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से देने की पूरी कोशिश करता रहता हु और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है ( ek test match me sabse jyada Wicket ) के बारे में बहुत ही काम लोगो को इस सवाल का जवाब मालूम होगा जिनकी नहीं मालूम है वह लोग इस पोस्ट को आराम से और पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके चलिए जानते है
Test Cricket Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi
टेस्ट मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की ताकत देखने को मिलती है जिन खिलाड़ियों ने अपनी ताकत दिखा दी वह तह उम्र लोगो के सर्च लिस्ट में रहते है टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आज भी दुनिया में अपना नाम रोशन किये बैठे है उन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको लिस्ट के माध्यम से बताएंगे उसके बाद सभी गेंदबाजों को पूरा विवरण निचे आपको दूंगा
गेंदबाज | टीम | विकेट | साल |
जीम लेकर | इंग्लैण्ड | 19 | 1956 |
सिडनी बार्नेस | इंग्लैण्ड | 17 | 1913 |
नरेन्द्र हिरवानी | भारत | 16 | 1988 |
बॉब मैसी | आस्ट्रेलिया | 16 | 1972 |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | 16 | 1998 |
जॉनी ब्रिग्स | इंग्लैण्ड | 15 | 1889 |
जॉर्ज लेहमन | इंग्लैण्ड | 15 | 1896 |
कॉलिन ब्लाइथ | इंग्लैण्ड | 15 | 1907 |
रिचर्ड हेडली | न्यूजीलैंड | 15 | 1985 |
हरभजन सिंह | भारत | 15 | 2001 |
लिस्ट देख कर आप समझ गए होंगे की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है अब इन सभी खिलाड़ियों के बार में पूरी जानकारी जानते है
पहले नंबर पर जीम लेकर
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज में इंग्लैंड टीम के जीम लेकर का नाम आता है जीम लेकर ने 1956 को आस्ट्रेलिया टीम के बीच हो रहे टेस्ट मैच में टोटल 19 विकेट लिया था
26 जुलाई 1956 को आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहेली ही पारी में जादुइ गेंदबाजी से 9 विकेट केवल 16.4 ओवर में लिया था यही जादुइ गेंदबाजी से जीम लेकर ने दूसरी पारी में भी 10 विकेट गिराया जिसमे 51.2 ओवर की बॉल में मात्र 53 रन देकर ये कारनामा किया था
बताना चाहूंगा दोस्तों की सबसे पहले टेस्ट मैच में जीम लेकर ही पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 10 विकेट लिया था और अभी तक टेस्ट मैचों में केवल तीन ही गेंदबाज ही जिन्होंने 10 विकेट एक पारी में लिया है
दूसरे नंबर पर सिडनी बार्नेस
टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के सिडनी बार्नेस का नाम आता है अपनी जादूवी गेंदबाजी से 1913 में दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे टेस्ट मैच में 17 विकेट लिया था
इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग मैदान में टेस्ट मैच हो रहा था जिसमे पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका टीम के 8 विकेट उड़ाया था वही दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका टीम के सिडनी बार्नेस ने संदर गेंदबाजी से केवल 103 रन देकर 9 विकेट उड़ा दिया था यदि दोनों मैचों के रन जोड़े जाये तो सिडनी बार्नेस ने दोनों पारियों 159 रन दे कर 17 विकेट लिया था
तीसरे नंबर पर नरेन्द्र हिरवानी
1988 में इंडिया और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच चल रहे टेस्ट मैच में नरेन्द्र हिरवानी ने कुल 16 विकेट लिए थे
बहुत ही कम लोग जानते होंगे नरेन्द्र हिरवानी को पर अपने समय में स्पिन गेंदबाज से ऐसे जादू करते थी खिलाडी हैरान हो जाते थे आज इस जादूवी गेंदबाजी की वजह से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी में सबसे पहला नाम नरेन्द्र हिरवानी का ही आता है
11 जनवरी 1988 में चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम में रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज नरेन्द्र हिरवानी ने 18.3 ओवरों में 61 रन देकर वेस्टइंडीज़ टीम के 8 विकेट उड़ा दिया थे
फिर एक बार अपनी जादूवी स्पिन गेंदबाजी से वेस्टइंडीज़ टीम को 15.2 ओवर में मात्र 75 रन देकर 8 विकेट उड़ा दिया था इस पिच पर गेंदबाजों को स्पिन बॉल फेकने बहुत समस्या आती पर नरेन्द्र हिरवानी ने अपनी कलाइयों का सही इस्तेमाल कर दोनों मैचों टोटल 16 विकेट लिया था और वेस्टइंडीज़ टीम को 136 रन दिया था
चौथे नंबर पर बॉब मैसी
चौथे नंबर पर आस्ट्रेलिया टीम के बॉब मैसी गेंदबाज का नाम आता है इन्होने 1972 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच में 16 विकेट लेकर एक टेस्ट मैच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी में चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज किया था
22 जून 1972 को आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच हो रहे टेस्ट मैच में बॉब मैसी ने पहेली ही पारी में 32.5 ओवर में 8 विकेट उड़ा दिया था जिसमे केवल बॉब मैसी ने 84 रन दिया था
वही फिर से बॉब मैसी ने अपनी जादूवी गेंदबाजी से दूसरी पारी में भी 27.2 ओवर में इंग्लैंड टीम के 8 विकेट उड़ा दिया था और मात्र 53 रन ही दिया था
अगर दोनों मैचों के रन जोड़े जायें तो 137 रन दिए थे और दोनों परियो के विकेट को भी जोड़ा जायें तो बॉब मैसी ने एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिया था
पाचवे नंबर मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन ने 1988 में इंग्लैंड टीम के बीच हो रहे टेस्ट मैच में टोटल 16 विकेट लिये थे जिसकी वजह से एक टेस्ट मैच में सब ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पाचवे नंबर पर आते है
मुथैया मुरलीधरन को बहुत ही कम लोगो होंगे जो नहीं जानते होंगे जो लोग नहीं जानते है उनको बटन चाहूंगा अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलड़ियों में नंबर 1 पर आते है मुथैया मुरलीधरन अभी तक टेस्ट माचो में 800 से ज्यादा विकेट अपने नाम किया है
27 अगस्त 1988 को इंग्लैंड टीम के बीच हो रहे टेस्ट मैच मुथैया मुरलीधरन ने पहली पारी में 59.3 ओवर में 155 रन देकर इंग्लैंड टीम के 7 विकेट उखड दिया था
वही फिर से दूसरी पारी में स्पिन गेंदबजी से मुरलीधरन इंग्लैण्ड टीम के 9 विकेट उड़ा कर केवल 65 रन दिये थे और दोनों परियो के रनो को जोड़ा जायें तो 220 ही रन दिया था वही दोनों परियो के विकेट को जोड़ा जाये तो 16 विकेट गिराया था
छठे नंबर पर जॉनी ब्रिग्स
छठे नंबर पर एक बार फिर से इंग्लैंड टीम के जॉनी ब्रिग्स गेंदबाज का नाम आता है 1889 में दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे टेस्ट मैच में जॉनी ब्रिग्स ने 15 विकेट लिए थे
वही फिर से दूसरी ही पारी में जॉनी ब्रिग्स ने फिर से एक बार अपनी कलाइयों से स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम को 14.2 ओवर में 8 विकेट गिराया था और केवल 11 रन ही दिया था
यदि हम दोनों परियो के रनो को जोड़ा जायें तो टोटल 28 रन जॉनी ब्रिग्स ने दिया था और विकेट को जोड़ा जायें तो टोटल 15 विकेट अपने नाम किया था
सातवे नंबर पर जॉर्ज लेहमन
सातवे नंबर टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाजों में इंग्लैंड टीम के जॉर्ज लेहमन गेंदबाज का नाम आता है साल 1896 में दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ गेंदबजी करके टोटल 15 विकेट लिया था
13 फ़रवरी 1896 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच में जॉर्ज लेहमन ने 15.4 ओवर में अफ्रीका टीम के 7 विकेट गिरा दिया जिसमे केवल 38 रन ही मारे थे इंग्लैंड टीम ने
वही फिर से दूसरे ही पारी में जॉर्ज लेहमन ने अपनी जादूवी गेंदबाजी से 9.4 ओवर में ही 8 विकेट उड़ा दिए थे और केवल 7 रन ही दिए थे
यदि इन दोनों परियो के रनो को जोड़ा जाये तो जॉर्ज लेहमन 45 रन ही दिया था और दोनों परियो के विकेटों को जोड़ा जायें तो टोटल 15 विकेट लिए था
आठवे नंबर पर कॉलिन ब्लाइथ
टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज कॉलिन ब्लाइथ का नाम आता है जिन्होंने 1907 दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 15 विकेट लिए थे
फिर से अपनी गेंदबाजी के जादू से कॉलिन ब्लाइथ ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका टीम के 22.4 ओवर में 7 विकेट झटके दिया था जिसमे केवल 40 रन पिटवाया था
यदि दोनों परियो के रन जोड़े जायें तो कॉलिन ब्लाइथ ने 89 रन दिया और दोनों परियो के विकेट को जोड़ा जायें तो कॉलिन ब्लाइ ने 15 विकेट लिया था
इसको भी पढ़े
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी
वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किसके है
वनडे में सबसे जायदा रन बनाने वाली टीमों
दोस्तों इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा की ek test match me sabse jyada wicket lene wale gendbaj kaun hai – अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो या कोई कमी हो तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते ताकि आगे आने वाले पोस्टो में वो गलतिया न करू