Dabang Delhi Team Ka Malik Kaun Hai – जल्दी ही शुरू होने वाले है प्रो कबड्डी लीग 2023 की जल्द ही शुरवात होने वाली है सभी लोग बेसब्री से इस लीग का इंतज़ार कर रहे है – और हर कोई टीम के कप्तान और मालिक के बारे में जानने के उत्साह रख रहे है
लगातार इंटरनेट में pro kabadi leag team ke malik के बारे में जानकारी जानना चाह रहे है बहुत से ऐसे लोगो जिन्हे नहीं मालूम है की Dabang delhi team ka Owner kaun hai Aur kya Naam hai
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दबंग दिल्ली टीम के मालिक का क्या नाम है – मालिक क्या करते है और टीम से जुडी सभी जानकारी देंगे अगर आप भी जानना चाहते है की तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा
दबंग दिल्ली का मालिक कौन है और क्या नाम है ?
बहुत से लोगो को लग रहा होगा की हर एक टीम का एक ही मालिक होता होगा – पर दोस्तों बताना चाहूंगा की जरुरी नहीं है की टीम का मालिक एक ही हो एक से ज्यादा भी मालिक हो सकते है प्रो कबाड़ी में भी आपको एक से ज्यादा मालिक देखने कोमिलेंगे
चलिए जान लेते है आखिर कौन है दबंग दिल्ली टीम का मालिक और क्या नाम है
दबंग दिल्ली टीम के मालिक का नाम राधा कपूर खन्ना है जो यश बैंक के सीईओ डॉ. राणा कपूर की बेटी है जिनकी इस समय उम्र 29 वर्ष है दबंग दिल्ली टीम को अपनी DO IT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी से चल रही है और इनकी पढ़ाई की बात की जाये तो न्यूयॉर्क के पारसन्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन से कम्युनिकेशन डिज़ाइन में बैचलर किया है।
राधा कपूर खन्ना ने बहुत सारे इन्वेस्टमेंट इंडिया में कर चुकी है इनका सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट स्पोर्ट गेम में ही है – अभी रिसर्च के अनुसार राधा कपूर खन्ना जल्द ही हॉकी टीम में से किसी एक टीम में अपनी हिस्सेदारी करने जा रही है
दबंग दिल्ली टीम की मालिक राधा कपूर खन्ना क्या करती है
ऊपर मैंने आपको बताया है की राधा कपूर खन्ना यश बैंक के सीईओ डॉ. राणा कपूर की बेटी है यश बैंक की सीईओ की बेटी है तो आप समझ सकते है कितना पैसा होगा राधा कपूर खन्ना के पास है राधा कपूर खन्ना की शादी आदित्य खन्ना के साथ हुई है आदित्य खन्ना भी एक बिजनेसमैन है और कई सारे कंपनी के मालिक है
इसको भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग टीम का मालिक कौन है ?
और कई बड़ी कंपनी में आदित्य खन्ना के हिस्दारी है राधा कपूर खन्ना भी किसी से पीछे नही है राधा कपूर खन्ना 20 कंपनियों से ज्यादा में निदेशक हैं लगातार कंपनी की संख्या बढ़ती ही जा रही है
धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों आर्टिकल के माध्यम से हमने आज Dabang Delhi Team Ka Malik Kaun Hai – साथ ही दिल्ली टीम की ओनर क्या करती है उसके बारे में भी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है अगर आर्टिकल में कुछ और जानकारी जोड़ने ही या आर्टिकल में कोई कामी है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते है