आज का आर्टिकल हमारा आईपीएल टीम की सबसे मजबूत टीम से जुड़ा है जिसका नाम है चेन्नई सुपर किंग्स इस आर्टिकल में हम CSK Team ka Malik Kaun Hai- CSk team 2023 सबसे महँगा खिलाडी कौन है तथा अन्य संबंधित जानकारी देंगे

आईपीएल ही ऐसी लीग है है जिसका बेसब्री से लोग इंतज़ार करते है इस लीग को केवल इंडिया के लोग नही देखते है पुरे विश्व भर के लोग इस लीग को पसंद करते है और कमाइए को देखा जायें तो सबसे ज्यादा पैसा इस लीग से कमाया जाता है सबसे ज्यादा कमाई लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से की जाती है.

टीम के मालिक दिल खोल कर खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करते है आईपीएल नीलामी के दौरान सभी टीम के मालिक अच्छे खिलाडी खरीदने के लिये किसी भी तरह से पीछे नही जाते है उसके लिये उन्हें जितना भी पैसा खर्च करना पड़े पीछे नही हटते है इसलिए हर साल नीलामी में खिलाडी पर लगने बोली का रिकॉर्ड टूटता रहता है.

CSK Team का मालिक कौन है? 

अभी तक आईपीएल टीम की सबसे मजबूत टीम में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता ही आता है और सब ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स है अभी तक csk team capatin मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी है

जो हारे मैच को जीत में तब्दील करने की खासियत रखते है चेन्नई सुपर किंग्स टीम 2023 के कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी है हर कोई जानना चाहता है Chennai Super kings ka Malik kaun hai और kya naam Hai chennai Super King team ke Malik ka

दोस्तों बताना चाहूंगा की 2015 तक सीएसके टीम के मालिक इंडिया सीमेंट (India Cement) था उस समय चेयरमैन और टीम के मालिक एन श्रीनिवासन थें

इसको भी पढ़े – RCB Team Ka malik Kaun hai 2023

कुछ कारणों की वजह से Cheenai Super Kings ke malik चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नामक कंपनी को बना दिया गया है 2023 में CSK Team के मालिक का नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड कंपनी है.

CSK कितनी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम की है

जैसे मैंने ऊपर बताया की अगर आईपीएल की सबसे मजबूत टीम की बात करेंगे तो csk team का नाम कही न कही आ ही जाता है अभी तक सीएसके टीम ने 3 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है ख़िताब भले न जीते टीम पर इनका मैच को देखने का अलग ही मज़ा है 1 ओवर में खिलाडी मैच पलटने की छमता रखते है इसलिए सबसे ज्यादा मजबूत टीम में गिनी जाती है.

  • पहली IPL जीत : 2010 
  • दूसरी IPL जीत : 2011 
  • तीसरी IPL जीत : 2018 

CSK Team 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी का क्या नाम है

आईपीएल नीलामी ( IPL Auction 2023) में खिलाड़ियों पर दिल खोल के पैसा खर्च किया गया है हर टीम ने इस बार नीलामी में इतना पैसा खर्चा किया है की हम उम्मीद ही नही लग सकते है आईपीएल 2023 की नीलामी सबसे महंगी खिलाडी मुंबई इंडियंस टीम से ईशान किशन को ख़रीदा गया है.

इस बार की नीलामी पुरे 2 दिन तक चली है अब बात करते है csk team 2023 सबसे महंगे खिलाड़ी का क्या नाम है नीलामी के पहले दिन ही चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की बोली लगा कर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया csk team 2023 के सबसे महंगे खिलाडी दीपक चाहर बने.

CSK Team से जुड़े कुछ सवाल जवाब

धन्यवाद दोस्तों,

दोस्तों, मैंने इस Chennai Super kings ka malik Kaun Ghai – Csk team 2023 Sabse Mahanga player ka kya naam Hai और टीम से जुडी जनकारी देने की कोशिश की है मैंने उन्ही पॉइंट के बारे में बताया है जो की आईपीएल प्रेमी को जानना जरुरी होता है अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने विचार और सुझाव निचे कमेंट में लिखकर हमें बता सकते है