आईपीएल ऐसा गेम है की कोइए भी आदमी ऊबता नही है अभी तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग आईपीएल ही है जैसे ही डेट नज़दीक आती जाती है वैसे वैसे लोगो को इंटरनेट पर आईपीएल से जुडी जानकारी जानना खोजना शुरू कर देते है
अगर आप क्रिकेट में इंट्रेस्ट रखते है तो सभी टीम के बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी होता है आज हम इस पोस्ट के जरिये बात करेंगे की 2022 सुपर किंग्स का मालिक कौन है? – Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai 2022
चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है 2022 – Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai 2022
CSK यानी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में लगातार सबसे मजबूत टीम में गिनी जाती है अभी तक आईपीएल का कोई ऐसा सीजन नही रहा है जिसमे चेन्नई सुपर किंग टीम ने सबसे अच्छा परफॉरमेंस देती आयी है और अभी तक सबसे ज्यादा बार चेन्नई सुपर किंग टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में ही है
अगर आईपीएल में इंट्रेस्ट रखते है तो आईपीएल में सभी टीम के मालिक के नाम मालूम होना चाहिए हर एक टीम का मालिक अलग होता है बताना चाहूंगा की टीम का मालिक एक अकेला आदमी नही होता है कुछ लोग ग्रुप बना कर भी टीम को खरदीते है और खिलाड़ियों के सिलेक्शन प्रोसेस से लेकर खाने पीने तक के सभी खर्चे टीम का मालिक ही करता है।
चलिए जान लेते है CSK टीम का मालिक कौन है ? CSK 2022 team ke malik ka Naam वर्तमान में एन श्रीनिवासन है जो की इंडियन सीमेंट कंपनी के वाइस चैयरमेन और सीईओ भी है आपको बताना चाहूंगा जितनी भी आईपीएल मैच में टीम है उनको खरीदने के लिये कंपनी रजिस्टर करवानी पड़ती है Chennai Super Kings Team के रजिस्टर कंपनी की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर है
कितनी बार ख़िताब अपने नाम किया है ?
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ही ऐसी है जो हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है भले ही फाइनल न जीत पायी हो पर मैच में लोगो का दिल हमेश जीती है csk team में ऐसी खिलाडी है जो हारे मैच को जीत में बदलने का पूरा काबिलियत रखते है अभी तक सीएसके आईपीएल T20 टूर्नामेंट में तीन बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है
अगर बात की जाएँ तो सीएसके ने सबसे आईपीएल का ख़िताब 2010 में अपने नाम किया था फिर 2011 में भी बेहतर प्रदर्शन करके csk team ने ख़िताब अपने नाम किया है इन 2 सीजन में अच्छे प्रदर्शन करके लोगो को दिलो में राज करना शुर किया था उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसर ख़िताब अपने नाम 2018 में किया था
चेन्नई सुपर किंग्स 2022 का मैच किस चैनल पर आएगा
जैसे जैसे आईपीएल नज़दीक आने लगता लोग इंटरनेट पर खोजबीन शुरू कर देते है की IPL 2022 Match Free Me kaise Dekhe और किस चैनल पर आईपीएल का लाइव मैच देख सकते है क्युकी हर 5 साल में IPL Broadcasting Rights चेंज होते रहते है और Ipl live match दिखाने के तरीके में भी बदलाओ किया जाता है
आज का आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा इस सवाल का जवाब स्टार्ट स्पोर्ट नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर ये चैनल हर केबल कनेक्शन में मिलता है अगर आपके केबल प्लान में स्टार्ट स्पोर्ट नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार नही है तो केबल प्रोवाइडर को बोलकर चैनल को ऐड करवा सकते है IPL Live Match कई भाषा में देख सकते है
अगर आप इंडिया से बहार है तो आपको टेंशन लेने की बिलकुल जरुरत नही हो आईपीएल लाइव मैच कही से भी देख जा सकता है और आईपीएल लाइव मैच कैसे देखे – आज के आईपीएल मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ये सवाल इंटरनेट पर हर देश के लोग खोजते है इसलिए हमारी टीम ने सभी देशो के लाइव टेलीकास्ट के चैनलों की लिस्ट निचे शेयर कर रहा हु
Country | TV Channel or Streaming Platform |
India | Star Sports 1 For English, Star Sports 3 For Hindi, क्षेत्रीय भाषा में- Star Sports Tamil, Star Sports Telugu, Star Sports Bengali, etc. Streaming- Disney+ Hotstar VIP Subscription |
United State | Willow TV |
United Kingdom & Ireland | Sky Sports Cricket, Streaming- Disney+ Hotstar |
Australia | Fox Sports |
South Africa, Middle East, and North Africa | SuperSport (South Africa) & BeIN Sports (Middle East, and North Africa) |
MENA Countries | BeIN Sports |
Pakistan | Geo Super |
Canada | Willow TV, Hotstar Canada |
New Zealand | Sky Sports NZ |
Bangladesh | Channel 9, Gazi TV (GTV) |
Caribbean | Flow Sports (Flow Sports 2) |
Afghanistan | Radio Television Afghanistan (RTA) |
Sri Lanka | SLRC (Channel Eye) |
Live Streaming (Mobile/Internet) | Hotstar (VIP), BeIN Connect, Yupp TV, Foxtel |
उम्मीद करते है की चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है के सवाल का जवाब मिल गया होगा साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुडी और भी जानकारी मिल गयी हो अगर आपका कोई और जानकारी जननी है ये आईपीएल से जुडी कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते है