चेन्नई सुपर किंग्स टीम अभी तक आईपीएल की सबसे मजबूत टीम में गिनी जाती है और आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम है टीम में हर साल कुछ न कुछ बदलाव टीम के अंदर की जाता है इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग 2023 में बदलाव किया गया है.

उस बदलाव को लेकर लोग इंटरनेट पर बहुत सारे सवाल कर रहे है उन सवाल को जवाब हमारी टीम इस ब्लॉग के जरिये सभी आईपीएल प्रेमी तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है.

आज हम आईपीएल से जुड़े सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सवाल लेकर है – चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम का कोच कौन है – Chennai Super Kings IPL Team ka Coach Koun Hai – CSK Team ka coach kaun hai – इस सवाल का जवाब हम निचे आपको पूरी डिटेल्स देने की कोशिश करूँगा.

Chennai Super Kings IPL Team ka Coach Koun Hai

CSK Ka Coach Koun Hai :- चेन्नई सुपर किंग 2023 में बहुत सारे बदलाव करके टीम को और मजबूत करने की कोशिश की है एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग की कोच की कमान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के हाथो में दी गयी है इससे पहले वाले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम ने Chennai Super Kings को हारा का आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है

इसको भी पढ़े – चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है

चेन्नई सुपर किंग्स के कोचकोच का नाम
हैड कोचस्टीफन फ्लेमिंग
बैटिंग कोचमाइकल हसी
बोलिंग कोचलक्ष्मीपति बालाजी
फील्डिंग कोचराजीव कुमार

स्टीफन फ्लेमिंग इस बार सीएसके टीम की कोच की कमान दी गयी है राजस्थान रॉयल्स टीम से हारने के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने बोलो की कई सारे ऐसे भी मैच थे जिससे हम आसानी से जीत सकते थे पर हम नहीं जीत पाये पर जिस तरफ से इस सीजन में स्टीफन फ्लेमिंग टीम को कमांड कर रहे है उम्मीद है की चेन्नई सुपर किंग 2023 का आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करेगी

धन्यवाद

दोस्तों उम्मीद करते है की Chennai Super Kings IPL Team ka Coach Koun Hai ( Who is the coach of Chennai Super Kings IPL Team ) इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा अगर आपके दिमाग कोई में आईपीएल से जुड़े कोई सवाल चल रहे तो तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल को कमेंट कर सकते है