आज भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी 20 मैच आज लखनऊ के Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium में खेला जाएंगे ये मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांच से भरपूर होने वाला है क्युकी पहले मैच मैच में न्यूज़ीलैंड टीम ने इंडिया को 21 रनो से बहुत बुरी तरह से हरा दिया था

अभी न्यूज़ीलैंड 1-0 से आ गए चल रही है और आज के मैच भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट ( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium pitch Report ) के बारे में जानते है.

भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट 

IND vs NZ T20 Ekana Pitch Report in Hindi :- आज का मैच इंडिया वेर्सेस न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच आज 29 जनवरी को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में खेला जाएंगे और इस पिच की बात की जाये तो यहाँ की मट्टी काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों मिट्टी का बराबर मिश्रण है

इसी की वजह से इस पिच पर बैटिंग करना खिलाड़ियों के लिये थोडा मुश्किल भरा हो सकता है इस पिच का फैयदा केवल तेज गेंदबाजों को मिल सकता है और इस पिच की सबसे अछि बात यही है की अभी तक इस पिच जितने भी टी20 मैच खेले गए है

उनमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है इसलिए जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसकी जीतने की चांस बढ़ सकती है साथ ही दूसरी पारी खलेने वाली टीम के लिये पिच बहुत स्लो हो जाती हैं पर इस पिच पर लबे लबे शार्ट बहुत से आराम से मारा जा सकता है

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम का मौसम कैसे रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम नार्मल रहने वाला है दिन का तापमान 22°C से 23°C के आसपास ही होगा वही रात में पिच का तापमान 11°C से 12°C के आसपास रहेगा और ऐसे मौसम में इंडिया और न्यूज़ीलैंड का दूसर टी 20 मैच लाइव देखने वालो के लिये बहुत ही अच्छा मौसम रहेगा मतलब की मज़ा ही आने वाला है.

इसको भी पढ़े – इंडिया और न्यूज़ीलैंड दूसरे t20 मैच मई कौन कौन खेलगा

धनयवाद

अगर इस पोस्ट से आपको Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch report in hindi में जनकरी मिल गयी होगी हमने केवल वही जानकारी देने की कोशिश की जोकि एक क्रिकेट प्रेमी को जानना चाहिए ना की फ़र्ज़ी जानकारिया अगर जानकारी अछि लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये.