दोस्तों आईपीएल मैच का सीजन आते ही लोग इंटरनेट पर आईपीएल से जुडी बहुत सारी जानकारी खोजना शुरू कर देते है जैसे की आज मैच किस चैनल पर आएगा – आज का आईपीएल मैच कैसे देखे – लाइव आईपीएल मैच किस चैनल पर आयेगा सबसे ज्यादा ऐसे कीवर्ड इंटरनेट पर खोजे जाते है चलिए जानते है Aaj Ka Match Kaun Se Channel Par Aayega
आईपीएल मैच 2022 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है हर कोई आईपीएल मैच फ्री में देखने की कोशिश कर रहा है उसके लिये वह बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा भी ले रहा है पर उस थर्ड पार्टी एप्प में बहुत सारे ऐड चलते रहते है
जिससे मैच देखने में बहुत समस्या आती है और बहुत सारे लोग के सवाल भी आते है की थर्ड पार्टी से लाइव मैच देखना सही रहता है – क्या थर्ड पार्टी एप्प हमारा मोबाइल का डाटा चुरा लेती है – ऐसे सवाल भी लोगो के आते है
इस आर्टिकल को आराम से पढ़े हम दोनों सवालो का जवाब इस आर्टिकल में देंगे
आज का मैच किस चैनल पर आएगा
आईपीएल मैच टीवी पर 2 ही भाषा में देख सकते है हिंदी और इंग्लिश – दोनों के फ्री आईपीएल 2022 ब्रॉडकास्ट राइट्स अभी भी स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के पास ही है अगर आप लाइव मैच इन हिंदी में देखना चाहते है उसके लिये अपनी टीवी में Star Sports 1 hindi चैनल चुना होगा
अगर यही फ्री आईपीएल लाइव मैच इंग्लिश में देखना चाहते है तो आपको अपने रिमोट से चॅनेल को चेंज करके Star Sports 1 – English चुनना होगा
इन चैनलों पर आज का आईपीएल मैच देख सकते है इनके लावा आप किसी भी चैनल पर फ्री में आईपीएल लाइव मैच नही देख सकते है इसके लिये आपको ना इंटरनेट की जरूरत ना किसी भी चैनल के सब्सक्रिप्शन प्लान के बस आपके टीवी में केबल कनेक्शन होना चाहिए’
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 453 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 298 |
डिश टीवी | 435 |
विडियोकॉन D2H | 435 |
ऑनलाइन आज का मैच कैसे देखे
आज का आईपीएल मैच ऑनलाइन देखने के लिए आपको हॉट स्टार्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप लाइव मैच का आनंद उठा सकते है इसके लिए आपको हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा उसके बाद आईपीएल लाइव मैच देख सकते है
हॉटस्टार से आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए प्लेस्टोरे एप्प को डाउनलोड कर सकते है या ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है एक समय में एक ही लोग लाइव मैच देख सकते है
थर्ड पार्टी एप्प से लाइव मैच देख सकते है क्या ?
अगर इंटरनेट पर खोजबीन करेंगे तो बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे ऐसे एप्लीकेशन भी मिल जाएंगे जो फ्री में आईपीएल लाइव मैच दिखा सकते है पर उनको देखने के लिए इंटेरनेट पर एपीके फाइल को डाउनलोड करना होगा तभी जा कर लाइव मैच देख सकते है
इंटरनेट पर कोई ऐसी वेबसाइट नही मिलेगी आपको जो ऑनलाइन लाइव मैच दिखती है – पर बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएँगी जो 100 % फ्री लाइव मैच दिखाने का दावा करती है एप्लीकेशन की हेल्प से बहुत सारे लोग फ्रॉड भी कर लेते है लोगो से भारी मोटी रकम कमा लेते है
मैं कभी ये नही बोलूंगा की आप थर्ड पार्ट एप्लीकेशन को यूज़ करे और न ही किसी थर्ड पार्टी एप्प को सपोर्ट करता हु – ऑनलाइन मैच देखने के लिए बहुत सारे लीगल ऑप्शन भी है जिससे मैच देख सकते है
फेसबुक के जरिये मैच देखने का तरीका :- फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोगो एक्टिव रहते है – उम्मीद करता हु की आप लोगो भी फेसबुक का यूज़ करते होंगे जो लोग नही करते है वो आज ही अपना अकाउंट फेसबुक पर बना ले और आज से फ्री में आईपीएल 2022 का मैच देखे –
सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स में लिखना ” आईपीएल लाइव मैच ” आपके सामने बहुत सारी लाइव मैच की लिस्ट आ जाएँगी उन लिस्ट में बहुत से लोग टीवी मोबाइल से लाइव मैच दिख रहे होते है उनमे जा कर आप लाइव मैच देख सकते है बहुत सारे लोग अपने फेसबुक ग्रुप को इनक्रीस करने के लिए लाइव मैच दिखना शुरू कर देते है जिससे उनके फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगो जुड़े
थर्ड पार्टी एप्प से आईपीएल मैच देखना सही है क्या। ?
दोस्तों बताना चाहूंगा की कोई भी मैच हो कोइए भी मूवी हो किसी भी थर्ड पार्टी एप्प का यूज़ करके नही देखना चाहिए क्यों की ज्यादा एप्लीकेशन इनस्टॉल करते समय आपसे फ़ोन के अंदर के सभी राइट मांग लेती है और आपका डाटा चुरा लेती है फिर आपसे पैसा की डिमांड करना शुरू कर देते है इसलिए जल्दी किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड और यूज़ न करे
दोस्तों मैंने Aaj Ka Match Kaun Se Channel Par Aayega इस सवाल का आंसर देने की पूरी कोशिश की है वही जानकारी मैंने दी है जो पूरी तरह से लीगल हो बहुत से ऐसे आर्टिकल मिल जायेंगे जो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को सपोर्ट करके उनका प्रमोशन करते है पर ये पूरी तरह से गलत से है